वाराणसी: गंगा जलस्तर बढ़ने पर DM की बोटिंग पर रोक बेअसर, नाव पर सेल्फी लेते लोग

Smart News Team, Last updated: 27/08/2020 05:39 PM IST

  • हर साल की तरह इस बार भी वाराणसी में गंगा नदी बाढ़ के पानी से लबालब है. गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए DM ने नदी में बोटिंग पर रोक लगा दी है लेकिन प्रशासन के इस आदेश को ना नाविक मान रहे हैं ना लोग और हर रोज बोटिंग के लिए नाव गंगा में उतारी जा रही है.
वाराणसी में गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बोटिंग पर रोक लगा दी गई है लेकिन लोग अब भी गंगा की उफनती लहरों पर नाव में जाने से नहीं रुक रहे. गुरुवार को उफनायी गंगा में नाव पर सेल्फी लेते लोग.
1/5 वाराणसी में गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बोटिंग पर रोक लगा दी गई है लेकिन लोग अब भी गंगा की उफनती लहरों पर नाव में जाने से नहीं रुक रहे. गुरुवार को उफनायी गंगा में नाव पर सेल्फी लेते लोग.
गंगा में बाढ़ और बारिश की वजह जलस्तर बढ़ा हुआ है लेकिन प्रशासन के आदेश को नजरअंदाज कर नाविक नावों को गंगा में उतार रहे हैं और लोग भी सुहाने मौसम का आनंद लेने के लिए चोरी-छुपके इन नावों की सवारी कर रहे हैं.
2/5 गंगा में बाढ़ और बारिश की वजह जलस्तर बढ़ा हुआ है लेकिन प्रशासन के आदेश को नजरअंदाज कर नाविक नावों को गंगा में उतार रहे हैं और लोग भी सुहाने मौसम का आनंद लेने के लिए चोरी-छुपके इन नावों की सवारी कर रहे हैं.
तस्वीर बुधवार की है जिसमें वाराणसी में गंगा के बढ़े जलस्तर का अंदाजा लगाया जा सकता है. हर साल की तरह इस बार भी घाट किनारे के मंदिर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं.
3/5 तस्वीर बुधवार की है जिसमें वाराणसी में गंगा के बढ़े जलस्तर का अंदाजा लगाया जा सकता है. हर साल की तरह इस बार भी घाट किनारे के मंदिर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं.
बुधवार को भी गंगा में बाढ़ के बीच नाव पर बीच नदी सेलिब्रेट करते हुए लोग दिखे.
4/5 बुधवार को भी गंगा में बाढ़ के बीच नाव पर बीच नदी सेलिब्रेट करते हुए लोग दिखे.
वाराणसी से अस्सी घाट से गंगा में बढ़े जलस्तर का नजारा.
5/5 वाराणसी से अस्सी घाट से गंगा में बढ़े जलस्तर का नजारा.