वाराणसी के गांव में सितंबर महीने में जाड़े वाले कुहासे ने दी दस्तक, देखें फोटो

Smart News Team, Last updated: 27/09/2020 01:36 PM IST

  • वाराणसी. सितंबर में उत्तर भारत गर्मी और नमी से परेशान हैं. वहीं, यूपी के वाराणसी के एक गांव में आज सुबह फॉग दिखा है. सितंबर महीने में जाड़े वाले कुहासे ने दस्तक दी है. वाराणसी में आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
सितंबर महीने में जाड़े वाले कुहासे ने दस्तक दी है.
1/3 सितंबर महीने में जाड़े वाले कुहासे ने दस्तक दी है.
रविवार की सुबह वाराणसी में फॉग दिखा.
2/3 रविवार की सुबह वाराणसी में फॉग दिखा.
कुहासे से लिपटा वाराणसी का गांव.
3/3 कुहासे से लिपटा वाराणसी का गांव.