वाराणसी में अपनी मांगों को लेकर बुनकरों का शांतिपूर्ण कैंडल मार्च, देखें फोटो
Smart News Team, Last updated: 29/10/2020 10:35 PM IST
- वाराणसी में फ्लैट बिजली रेटों के साथ कई अन्य मांगों के लिए हड़ताल कर रहे बुनकरों ने बुनकर बहुल इलाकों में कोरोना नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाला है. देखिए मोहम्मद मुकीद की फोटो रिपोर्ट.

1/4 बुनकर बिरादाराना तंजीम व वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के साझा पहल पर कटेहर मस्जिद से पीली कोठी और बुनकर बहुल इलाकों से शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाला.

2/4 कैंडिल मार्च में भारी तादाद में प्रदर्शन में शामिल बुनकर

3/4 आदमपुर थाना के पास बुनकर समाज ने कैंडिल मार्च निकाला

4/4 पीली कोठी जमुना टॉकीज स्थित बुनकर समाज के लोग हाथों में तिरंगा एवं कैंडिल मार्च निकाला.