फोटो: यास तूफान की चेतावनी के बावजूद बनारस में गंगा की सैर करते दिखे लोग
Smart News Team, Last updated: 27/05/2021 08:19 PM IST
- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में यास तूफान को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. चेतावनी के बावजूद कुछ लोग इसे नजरंदाज कर रहे हैं. गुरुवार को कुछ लोग तेज हवा और लहरों के बीच गंगा में नहाते दिखे. वहीं कुछ लोग नाव से गंगा की सैर करते हुए दिखाई दिए. बारिश के बाद बनारस का मौसम सुहावना हो गया है. कुछ युवक गंगा किनारे मौसम का आनंद लेते हुए भी नजर आए.

1/4 यास तूफान की चेतावनी के बावजूद बनारस में लोग गंगा में सैर करते नजर आए.

2/4 बारिष रूकने के बाद शीतला घाट पर मौसम का आनंद लेते युवक-युवतियां.

3/4 वाराणसी के केदारघाट पर गंगा में नाव से घूमते युवक.

4/4 चेतावनी के बाद भी तुलसी घाट पर तेज हवा और गंगा की लहरों के बीच जान जोखिम में डालकर नहाते युवक.