वाराणसी में 85 नए कोरोना संक्रमित पाए गए

Smart News Team, Last updated: Thu, 6th Aug 2020, 12:30 AM IST
  • कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3410 तक पहुंची, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 69
बढ़ता हुआ कोरोना संक्रमण 

वाराणसी। वाराणसी में लगातार कोरोनावायरस मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बुधवार की शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक 85 नए केस सामने आए है।

जिले में बुधवार को दोपहर तक बीएचयू लैब से प्राप्त 985 रिपोर्ट में से 85 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। वाराणसी जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3410 हो गयी है। जबकि 1835 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1506 है। जबकि 69 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।

वहीं इससे पूर्व बीएचयू लैब से मंगलवार को प्राप्त कुल 961 जांच रिपोर्ट में 93 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। होम आइसोलेशन के 88 मरीजों सहित कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे है। 47 समेत कुल 135 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हेंं अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं इलाज के दौरान तीन मरीज ने दम तोड़ दिया। इस तरह जिले में अब तक कुल 69 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें