Ahoi Ashtami 2021: संतान की लंबी उम्र के लिए आज रखा जाएगा अहोई अष्टमी व्रत, इस विधि से पूजा करने पर मिलेगी कृपा
- संतान के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए गुरुवार 28 अक्टूबर को अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाएगा. अहोई अष्टमी को अहोई आठें या करकाष्टमी भी कहा जाता है. आज के दिन पूरे विधि विधान से पूजा कर महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए माता अहोई की पूजा कर उनका आशीर्वाद लेती हैं.

कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन रखा जाने वाला अहोई अष्टमी व्रत आज गुरुवार को है. 28 अक्टूबर आज के दिन अहोई अष्टमी का व्रत महिलाएं अपनी संतान के सुखमय जीवन और लंबी उम्र की कामना के लिए करती है. दिन भर निर्जला रहकर ये व्रत रखा जाता है और संध्याकाल में सूर्यास्त होने के बार तारे निकलने पर पूजा की जाती है. इस दिन माता पार्वती के स्वरूप अहोई माता की पूजा की जाती है और संतान के लिए उनका आशीर्वाद लिया जाता है.
अहोई अष्टमी के नियम: अहोई अष्टमी के दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात्रि में तारे निकलने के बाद अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद महिलाएं व्रत का पारण करती हैं. अहोई अष्टमी व्रत के दिन पूजा के बाद ब्राह्मण और जरूरतमंदों को दान दिया जाता है व्रत के दौरान दोपहर में सोना वर्जित होता है. इस कठोर व्रत को माताएं अपनी संतान के लिए करती हैं. वहीं यह भी मान्यता है कि अगर किसी महिला को संतान प्राप्ति में बाधा हो रही है तो, अहोई अष्टमी के दिन से लगातार 45 दिनों तक गणेश जी को बेलपत्र चढ़ाने और ‘ओम पार्वतीप्रियनंदनाय नम:’ मंत्र का 11 माला जाप करने से संतान की प्राप्ति हो सकती है.
अहोई अष्टमी शुभ मुहूर्त-
अहोई अष्टमी का व्रत आज गुरुवार 28 अक्टूबर 2021 को रखा जाएगा.
पूजा का शुभ मुहूर्त- शाम 05:39 से 06:56 तक रहेगा.
पूजा की अवधि- 01 घण्टा 17 मिनट
तारों को देखने के लिए शाम 06:03 समय रहेगा
अहोई अष्टमी के दिन चन्द्रोदय समय रात 11:29
अहोइ अष्टमी पर जरूर करें राधा कुंड स्नान, निःसंतान को मिलता है संतान, जानिए महत्व
अन्य खबरें
गुरुवार को कालाष्टमी व्रत, जातकों को मिलती है लंबी जिंदगी के साथ मृत्यु के भय से मुक्ति
आ गई काशी के अन्नपूर्णा मंदिर के खुलने की बेला, साल में सिर्फ 4 दिन खुलता है कपाट
3 नवंबर को मनाई जाएगी नरक चतुर्दशी, इस पूजा विधि से देवी-देवता होंगे खुश