Ahoi Ashtami 2021: अहोई अष्टमी क दिन कैसे करें पूजा, जानें शुभ मुहू्र्त और व्रत विधि
- इस बार अहोई अष्टमी का व्रत इस साल 28 अक्टूबर 2021, को है. इस दिन तारों को अर्घ्य दिया जाता है. हिंदू धर्म में इस दिन का बहुत महत्व है, तारों को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत पूर्ण होता है.
अहोई अष्टमी का व्रत हर साल कृष्णपक्ष की अष्टमी को बनाया जाता है. इस बार अहोई अष्टमी का व्रत इस साल 28 अक्टूबर 2021, को है. इस दिन तारों को अर्घ्य दिया जाता है. हिंदू धर्म में इस दिन का बहुत महत्व है, तारों को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत पूर्ण होता है. अहोई अष्टमी का व्रत निर्जला रखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि अहोई अष्टमी के दिन अहोई माता की पूजा करने से माता अहोई संतानों को लंबी उम्र का वरदान देती हैं.
अहोई अष्टमी की पूजा विधि
सुबह उठाकर स्नान के बाद साफ वस्त्र पहनें. उसके बाद पूजा घर को पूजन से पहले अच्छी तरह साफ कर लें. अब दीवार पर अहोई माता की तस्वीर बनायें या लगायें. रोली, चावल और दूध से माता अहोई की पूजा करें. इसके बाद कलश में जल भरकर माताएं अहोई अष्टमी कथा का श्रवण करें. माता अहोई को पूरी या फिर किसी मिठाई का भोग लगायें. पूजा के समय मन में किसी प्रकार की गलत भावना ना लायें. पूजा के बाद माता की आरती के बाद मंत्रों का उच्चारण करे. रात में तारों का अर्घ्य देकर अन्न ग्रहण करें.
अहोई अष्टमी शुभ मुहूर्त
अष्टमी तिथि प्रारंभ - 28 अक्टूबर 2021 गुरुवार, 12:49 PM से.
अष्टमी तिथि समाप्ति - 29 अक्टूबर 2021 शुक्रवार, 2:09 PM तक.
पूजा का मुहूर्त - 28 अक्टूबर 2021, बृहस्पतिवार.
पूजा का समय - 05:39 PM से 06:56 तक.
अन्य खबरें
Durga Puja 2021: जानें पश्चिम बंगाल में कब हुई थी दुर्गा पूजा की शुरुआत, पढ़ें रोचक कहानी
मंगलवार को करें संकटमोचन की स्तुति, हनुमान जी करेंगे सारे कष्ट दूर
Puja Path: भगवान की साधना के लिए सही आसन पर बैठना जरूरी, जानें आसन से जुड़े नियम