यह अनोखा ऐप आपको रखेगा फैमिली प्रॉटेक्शन से बेफिक्र

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Nov 2020, 1:53 PM IST
  • साउथ की एक फ़िल्म में हीरो सॉफ्टवेयर इंजीनियर होता है जो एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करने के अलावा अपने एक खास ऐप के निर्माण में भी लगा रहता है.यह खास ऐप एक्सीडेंट होते ही मोबाइल से पुलिस व मेडिकल विभाग को अलर्ट भेज देता है जिसकी टेस्टिंग भी स्वयं हीरो जोखिम लेते हुए अपने ऊपर करता है.
 एनपीएल के संस्थापक  द्वारा वीजीएम सिक्योरिटी-फेमिली ट्रैकर एंड फोन जीपीएस लोकेटर ऐप तैयार किया गया है

वाराणसी. वाराणसी के आईआईटी बीएचयू से अनुबंधित एक स्टार्टअप कंपनी के संस्थापक ने एक ऐसा एप तैयार कर लिया है जो आपके परिवार को सुरक्षित रखने में पूरी तरह से मददगार रहेगा. फिलहाल ऐप को हजारों लोग उपयोग में ला रहे हैं. जल्द इसको पुलिस सेवा से जोड़ने हेतु शासन को प्रस्ताव भी भेजा जा सकता है.

स्टार्टअप कंपनी एनपीएल के संस्थापक मृत्युंजय सिंह द्वारा वीजीएम सिक्योरिटी-फेमिली ट्रैकर एंड फोन जीपीएस लोकेटर ऐप तैयार कर लिया गया है. आप या आपके परिवार के अन्य लोग कब कहां पहुंचे और कितनी देर तक रहे इसकी जानकारी एप से मिलती रहेगी. अगर कोई मुसीबत में आता है तो तीन बार पावर बटन दबाने से परिवार के सदस्यों को सूचना मिल जाएगी. तत्काल व्यक्ति की लोकेशन व जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा के उपाय कर सकेंगे. एप से महिलाओं व बच्चों सहित परिवार के 10 लोगों को जोड़ सकते हैं. हालांकि यह ऐप कुछ माह पहले ही बनकर तैयार हुआ है और 29 अक्टूबर को एमएसएमई एवं स्टार्टअप्स फोरम-यूपी की अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में एमएसएमई, निवेश एवं निर्यात संवर्धन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह द्वारा इस ऐप का लोकार्पण भी किया जा चुका है.

अपहरण के केस में युवक को जेल, लड़की नाम बदलकर बना रही थी टिकटॉक, शादी भी हुई

मृत्युंजय के अनुसार कुछ माह में ही इस एप का करीब 80 हजार लोग इंस्टाल कर चुके हैं. जिसमें इसके सबसे अधिक वाराणसी व इसके बाद रायपुर, मुंबई, हैदराबाद आदि शहरों में लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐप को 112 नंबर के साथ जोड़ने के बाद लोगों को महफूज़ रखने और पुलिस को अपराध रोकने में काफी मदद मिलेगी. एमएसएमई एवं स्टार्टअप फॉर्म के जरिये पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 से जोडऩे के अलावा महिला एवं बाल सुरक्षा हेतु ऐप के उपयोग हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें