Bhai Dooj 2021: जानिए भाई दूज की तिथि और पूजन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि
- हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, जो भाई इस दिन बहन के घर जाकर भोजन ग्रहण करता है और तिलक करवाता है, उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती है.

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है, नवरात्रि दिवाली छठ, भाई दूज कई सारे त्योहार लगातार आ रहे हैं. अक्टूबर और नवंबर के बीच त्योहार मनाए जाते हैं. दिवाली के बाद कार्तिक शुक्ल द्वितिया को भाई दूज मनाया जाता है. भाई दूज को यमद्वितिया भी कहा जाता है. इस दिन बहने अपने भाई की लंबी उम्र के लिए पूजा करती है और सलामती की कामना करती हैं. इस साल भाई दूज का त्योहार 6 नवंबर को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, जो भाई इस दिन बहन के घर जाकर भोजन ग्रहण करता है और तिलक करवाता है, उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती है.
भाई दूज शनिवार, नवम्बर 6, 2021 को
भाई दूज अपराह्न समय – 01:10 पी एम से 03:21 पी एम
द्वितीया तिथि प्रारम्भ – नवम्बर 05, 2021 को 11:14 पी एम
द्वितीया तिथि समाप्त – नवम्बर 06, 2021 को 07:44 पी एम
Bhai Dooj 2021: इस साल कब है भाई दूज, जानिए क्या है इस पूजा का महत्व
भाई दूज के दिन सबह जल्दी उठ कर स्नान करें. स्नान करने के बाद अपने ईष्ट देव, भगवान विष्णु या गणेश की पूजा करें. इस दिन बहने अपने भाईयों के हाथों में सिंदूर और चावल का लेप लगाने के बाद उस पर पान के पांच पत्ते, सुपारी और चांदी का सिक्का रखती हैं. इसके बाद अपने भाई के हाथों में कलावा बांधते हुए दीर्घायु के लिए मंत्र पढ़ती हैं.
अन्य खबरें
भाई दूज पर बहन को स्पेशल कराना चाहते हैं फील? ट्राई करें ये गिफ्ट ऑप्शन्स
Dhanteras 2021: धनतेरस पर भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें, बर्तन की भी खरीदारी अशुभ
Video: बाप से बदतमीजी पर भड़की महिला ने भरे बाजार पुराने प्रेमी को चप्पल से पीटा