Pradosh Vrat: होली से पहले 15 मार्च को भौम प्रदोष व्रत, कर्ज मुक्ति के लिए पढ़ें ये 21 नाम

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 8th Mar 2022, 9:58 AM IST
  • प्रदोष व्रत का दिन भगवान शिवजी की पूजा के लिए समर्पित होता है. इस बार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि मंगलवार 15 मार्च को भौम प्रदोष व्रत रखा जाएगा. मंगलवार का दिन होने के कारण इसे भौम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है.
भोलेनाथ-माता पार्वती भौष प्रदोष व्रत (फोटो-लाइव हिन्दुस्तान )

हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर माह के दोनों पक्षों (कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष) की त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है. प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिवजी की विशेष पूजा अर्चना करने का विधान है. इस बार प्रदोष व्रत फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानी मंगलवार 15 मार्च के दिन पड़ रही है. मंगलवार का दिन होने के कारण इसे भौम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है. क्योंकि मंगल ग्रह का ही एक अन्या नाम भौम है. भौम प्रदोष व्रत हर तरह के कर्ज से मुक्ति दिलाना के लिए फलदायी होता है.

भौम प्रदोष व्रत से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें-

1.मंगलवार और शनिवार का दिन पड़ने से प्रदोष व्रत का महत्व काफी बढ़ जाता है. इस दिन हनुमान मंदिर में जाकर बूंदी के लड्डू चढ़ाकर पूजा करनी चाहिए.

2.कर्ज मुक्ति के लिए भौम प्रदोष व्रत के दिन शाम में पूजा के समय हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.

गुब्बारे बेच रही लड़की ने रातों रात इंटरनेट पर मचाई सनसनी, ऐसे बदली किस्मत

3. कर्ज से छुटकारा पाने के लिए मंगवार को भौम प्रदोष व्रत करना सहायक माना जाता है.

4. भौम प्रदोष व्रत के लिए भगवान भोलेनाथ और हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए.

5. भौम प्रदोष व्रत करने से मंगल देवता प्रसन्न होते हैं और भक्त को बुरी स्थिति से बाहर निकालने में मदद करते हैं.

मंगल ग्रह के 21 कल्याणकारी नाम- भौष प्रदोष व्रत मंगलवार के दिन पड़ता है और मंगल ग्रह का ही एक अन्य नाम भौष है. मंगल ग्रह को कर्ज मुक्ति के लिए सहायक माना जाता है. इसलिए इस दिन पूजा व्रत करने से मंगल ग्रह शांत रहते हैं. इसलिए इस दिन मंगल देव के 21 नामों का जाप करना शुभ माना जाता है. आइये जानते हैं मंगल देव के 21 कल्याणकारी नाम.

1. मंगल, 2. भूमिपुत्र, 3. ऋणहर्ता, 4. धनप्रदा, 5. स्थिरासन, 6. महाकाय, 7. सर्वकामार्थ साधक, 8. लोहित,  9. लोहिताक्ष, 10. सामगानंकृपाकर, 11. धरात्मज, 12. कुंजा, 13. भूमिजा, 14. भूमिनंदन, 15. अंगारक, 16. भौम, 17. यम, 18. सर्वरोगहारक, 19. वृष्टिकर्ता, 20. पापहर्ता, 21. सर्वकामफलदाता.

Women's Day 2022 Shayari: नारी ही शक्ति है नर की.. महिला दिवस पर भेजें ऐसे खास संदेश

 

 

 

 

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें