रविवार को होगी बीएचयू की ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की सेमेस्टर परीक्षा

Smart News Team, Last updated: Sat, 9th Jan 2021, 5:02 PM IST
  • स्नातक और परास्नातक कक्षाओं के सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने रविवार का दिन निश्चित किया है. आगामी 5 फरवरी तक चलने वाली ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है.
ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है

वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्नातक के तीसरे व पांचवें और सातवें एवं नवमे सेमेस्टर के साथी परास्नातक के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के तकरीबन 15 हजार छात्र इस ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे. यह छात्र अपने घरों हॉस्टल में बैठकर कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से परीक्षा देंगे. कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इस बार बीएचयू ने स्नातक और परास्नातक के सेमेस्टर की परीक्षा पुस्तक प्रणाली के तहत संपन्न कराना तय किया है.

ऑनलाइन होने वाली इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से सर्वर पर अधिक लोड ना हो इसके लिए पूरे सिस्टम को अपग्रेड किया गया है. विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक के सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है. समस्त परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू होकर आगामी 5 फरवरी तक संचालित होंगी. जिसमें किताब की सहायता से छात्र अपना उत्तर लिखेंगे. बीएचयू की ओर से सेमेस्टर परीक्षा का समय साडे 4 घंटे का निर्धारित किया गया है.

वाराणसी: कपसेठी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने छोड़े दर्जन भर मवेशी, सभी की मौत

इसी समय अंतराल के दौरान परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र डाउनलोड कर प्रिंट कर उत्तर लिखना और उसकी कॉपी मोबाइल या प्रिंटर से स्कैन कर बीएचयू पोर्टल पर अपलोड कर प्रेषित करनी होगी.इस संबंध में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर मनोज पांडे ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षा आयोजन के लिए घर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है निर्धारित समय पर प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें