Budhwar Ke Upay: बुधवार को जरुर करें ये काम, कारोबार में मिलेगी तरक्की
- बुधवार का दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) की अराधना के लिए खास माना जाता है. मान्यता के मुताबिक इस दिन गणपति जी का विधि विधान के सााथ पूजा-आराधना करने से उनका आशीर्वाद मिलता है. अगर आपके जीवन में भी कोई परेशानी है तो बुधवार के दिन कुछ उपाय करने चाहिए, जिन्हें करने से बुध ग्रह मजबूत होता है और करियर में तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं.

Budhwar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी ना किसी भगवान के नाम को समर्पित है. वहीं अगर बुधवार की बात करें तो ये दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) की अराधना के लिए खास माना जाता है. मान्यता के मुताबिक इस दिन गणपति जी का विधि विधान के सााथ पूजा-आराधना करने से उनका आशीर्वाद मिलता है. अगर आपके जीवन में भी कोई परेशानी है तो बुधवार के दिन कुछ उपाय करने चाहिए, जिन्हें करने से बुध ग्रह मजबूत होता है और करियर में तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं.
ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है. कन्या और मिथुन राशि का स्वामी बुध को माना जाता है. इसके साथ बुध को बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य और सुगंध का कारक भी बताया गया है. तो चलिए जानते हैं क्या हैं बुधवार के वो उपाय.
पहला उपाय- दूब या दूर्वा जरूर चढ़ाएं
बुधवार के दिन गणेश जी को दूब या दूर्वा जरूर चढ़ानी चाहिए. अगर आप हर बुधवार को 21 दूर्वा गणेश जी को चढ़ाएंगे तो आपको कभी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप पर गणेश जी का आशीर्वाद बना रहेगा.
दूसरा उपाय- इन चीजों का करें दान
दान तो किसी के लिए भी पुण्य का काम माना जाता है. लेकिन बुधवार को दान करना करियर के लिए अति -फलदायी बताया जाता है. इस दिन हरी वस्तुओं का दान करना चाहिए, जिसमें आप गरीबों को हरी मूंग की दाल, हरे रंग की कपड़े या फिर हरी चूड़ियां दान कर सकते हैं. ऐसा करने से करियर में नए रास्ते बनेंगे.
तीसरा उपाय- बुध दोष से निजात
बुध दोष से छुटकारा पाने के लिए सोने के आभूषण पहनने से भी लाभ होता हैं. साथ ही बुध के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए घर की पूर्व दिशा में लाल रंग का झंडा लगाना चाहिए, जिससे परेशानियों का खात्मा हो जाता है.
चौथा उपाय- इस मंत्र का करें जाप
सोने के आभूषण पहनने के बावजूद भी यदि कोई व्यक्ति बुध दोष से पीड़ित है, तो उसे मां दुर्गा की सच्चे मन से आराधना करनी चाहिए. परेशान व्यक्ति रोजाना ‘ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’ मंत्र का 5, 7, 11, 21 या 108 बार जाप कर सकते हैं, जो बेहद लाभकारी माना जाता है.
पांचवा उपाय- विधि-विधान से करें पूजा
बुधवार को गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करें और उनके मंत्रों का जाप करें. खासतौर से इस दिन लाभ प्राप्त करने के लिए ‘ॐ ग्लौम गणपतयै नमः’ मंत्र का जाप जरूर करें.
अन्य खबरें
Mahashivratri Upay: आज महाशिवरात्रि पर इन 10 उपायों में कर लें कोई एक, चमक जाएगी किस्मत
Health benefits of Bhang : शिवरात्रि में भांग का है विशेष महत्व, जानें इसे बेमिसाल फायदे
Ekadashi 2022: विजया एकादशी पर जरूर करें इन नियमों का पालन, वरना विष्णुजी हो जाएंगे नाराज
Janaki Jayanti 2022: विवाह में आ रही उड़चन या दांपत्य जीवन में है मनमुटाव तो आज करें ये उपाय