Chocolate Day 2022: चॉकलेट डे पर लाएं रिश्तों में मिठास, पार्टनर संग ऐसे करें सेलिब्रेट
- फरवरी महीने के रोमांटिक वीक यानी वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन कपल चॉकलेट डे सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन लव बर्ड्स एक दूसरे को चॉकलेट देकर रिश्तों में मिठास घोलते हैं. चॉकलेट के बिना वैलेंटाइन वीक का सेलिब्रेशन अधूरा माना जाता है.

7 फरवरी रोज डे के साथ शुरू हुए वैलेंटाइन वीक का आज तीसरा दिन है. हर साल 9 फरवरी के दिन को लव बर्ड्स चॉकलेट डे के रूप में मनाते हैं. इस दिन प्यार करने वाले लोग एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट कर प्यार जताते हैं और चॉकलेट की स्वीटनेस के साथ रिश्तों में मिठास घोलते हैं. बाजारों में इस दिन के लिए तरह-तरह की चॉकलेट देखने को मिलती है. वैसे तो बच्चे से लेकर हर उम्र के लोगों को भी चॉकलेट काफी पसंद होता है. है लेकिन आज के दिन खासकर युवाओं के बीच चॉकलेट डे का काफी क्रेज होता है.
चॉकलेट डे के मौके पर चॉकलेट की दुकानों में रौनक देखने लायक होती है. 10 रूपये से लेकर 5000 तक के चॉकलेट की वैलेराइटीज आपको मिलेगी. आप अपनी क्षमता के अनुसार चॉकलेट खरीद सकते हैं. वैसे आमतौर पर लोग चॉकलेट खरीदते हैं और गिफ्ट कर देते हैं. लेकिन ये तरीका बेहद पुराना हो गया है. आप इस बार कुछ अलग कर सकते हैं.
इन राशि वालों के लिए खास है इस साल Valentine Day, इजहार-ए-इश्क का जवाब मिलेगा YES
इस बार अलग तरह से सेलिब्रेट करें चॉकलेट डे
1. सीधे चॉकलेट खरीदकर देने के बजाय चॉकलेट केक गिफ्ट कर सकते हैं.
2. पहले से ऑर्डर देकर हार्ड या किसी और शेप में चॉकलेट केक बनवा कर इस दिन को साथ मिलकर सेलिब्रेट करें.
3. पार्टनर को बाहर डेट पर लेकर जाएं और चॉकलेट आइस्क्रीम खिलाएं.
3. सिर्फ कॉफी या चोको ही नहीं बल्कि अलग-अलग फ्लेवर के चॉकलेट अपने पार्टनर की रुचि अनुसार गिफ्ट करें.
4. चॉकलेट गिफ्ट हैम्पर भी अच्छा गिफ्ट ऑपशन हो सकता है.
5. सिंपल तरीके से चॉकलेट देने के बाद थोड़ी शायराना अंदाज में पार्टनर को चॉकलेट दें.अगर आप कुछ कहने में हिचकिचाते हैं या कह नहीं पाते तो एक ग्रीटिंग्स या कार्ड खरीदें और उसमें अपने दिल की बात लिख दें और इसके साथ चॉकलेट गिफ्ट करें.
Valentine Day 2022: अंकों के अनुसार अपने पार्टनर के लिए खरीदें गिफ्ट, जानें तरीका
अन्य खबरें
Rose Day 2022: गुलाब के रंगों से जुड़ी है फीलिंग, रोज डे पर देने से पहले जानें मतलब
गुप्त नवरात्रि के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी के रूप में मां सरस्वती स्वरूप की पूजा का महत्व
Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी पर उड़ाई जाती है पतंग, जानें कैसे शुरू हुई ये परंपरा
Ganesh Jayanti 2022: शुक्रवार को है गणेश जयंती, इस मुहूर्त में मनेगा बप्पा का जन्मदिन