इस्लामपुर रेलवे स्टेशन के पास बनेगा देश का पहला ग्रीन फील्ड गुड्स शेड

Smart News Team, Last updated: Tue, 19th Jan 2021, 7:13 PM IST
भारतीय रेलवे बोर्ड ने वाणिज्य विभाग से तालमेल कर पीपीपी मॉडल के आधार पर इस्लामपुर रेलवे स्टेशन के निकट देश का पहला ग्रीन फील्ड गुड्स शेड के निर्माण कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए रेलवे बोर्ड की ओर से निविदा प्रक्रिया भी आमंत्रित की गई है.
इस्लामपुर रेलवे स्टेशन

वाराणसी: पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर देश का पहला गुड्स शेड बनाने के लिए भारतीय रेलवे बोर्ड ने इस्लामपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित ग्रीन फील्ड की जगह का चयन किया है. इसको लेकर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट ने खाका तैयार कर लिया है. 

इसके लिए निविदा प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. कार्रवाई संस्था को गुड्स शेड निर्माण के दौरान खास सुविधाओं का ध्यान रखना होगा. इनमें सामान चढ़ाने और उतारने की सुविधा के साथी काम करने वाले मजदूरों के लिए शौचालय स्नानागार विश्राम स्थल संपर्क सड़क ढकी हुई शेड का निर्माण कराना होगा. 

काशी विद्यापीठ : छात्रसंघ चुनाव के लिए हंगामा, झड़प

फिलहाल शेड निर्माण की तैयारियों को देखते हुए मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार रोशन ने वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल की तत्परता को देखते हुए हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक ललित चतुर्वेदी को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. 

इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक पीडीडीयू मंडल रूपेश कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर नए शेड के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसका संचालन निजी हाथों में सौंपा जाएगा. इसके अलावा मंडल के सोनपुर मानपुर जपला कोसी आरा के शेड का ब्राउनफील्ड के तहत जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा. इसके लिए जल्द ही निविदा प्रक्रिया आमंत्रित की जाएगी.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सेमेस्टर कोर्स में 25 फीसदी कमी

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें