बनारस: बुनकरों की हड़ताल का छठा दिन, बिजली के पुराने फ्लैट रेट की मांग

Smart News Team, Last updated: Wed, 21st Oct 2020, 6:26 PM IST
  • बुनकरों के अनुसार बिजली विभाग द्वारा लगातार बुनकरों का शोषण किया जा रहा है. बुनकरों ने ज्ञापन के जरिये बिजली फ्लैट रेट पुरानी दर लागू करने की मांग की.
बुनकरों ने पिएम मोदी के आदर्श गाँव में किया प्रदर्शन

वाराणसी. बिजली के फ्लैट रेट पुरानी व्यवस्था के अनुसार जारी रखने की मांग को लेकर शहर व कई क्षेत्रों के बुनकर लगातार हड़ताल पर हैं. हड़ताल के छठवें दिन मंगलवार को कई संगठनों के जरिये इकट्ठा होकर बुनकरों ने ज्ञापन व सभाओं के जरिये नई व्यवस्था का विरोध किया. बिजली के बुनकर साझा मंच के बैनर तले तमाम क्षेत्रों से आये बुनकरों ने प्रधानमंत्री के सांसद आदर्श गांव नागेपुर में प्रदर्शन किया और फ्लैट रेट की माँग को लेकर हड़ताल की रणनीति बनाते हुए सभा का भी आयोजन किया. इसके अलावा दूसरी तरफ वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ व बुनकर बिरादराना तंजीम की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया.

मंगलवार को डीएम कौशलराज शर्मा को ज्ञापन देकर बुनकरों ने बताया कि 2006 से चली आ रही योजना को वर्तमान सरकार द्वारा एक जनवरी 2020 को बंद कर दिया गया है. इसके बाद बिजली विभाग द्वारा लगातार बुनकरों का शोषण किया जा रहा है. बुनकरों ने ज्ञापन के जरिये बिजली फ्लैट रेट पुरानी दर लागू करने की माँग की. वहीं प्रधानमंत्री आदर्श गाँव नागेपुर में हुई सभा के दौरान बुनकरों ने कहा कि कोरोना महामारी में आर्थिक संकट के कारण पहले ही भुखमरी जैसे हालात से गुजर रहे हैं. नई व्यवस्था के लागू होने के बाद 15-16 सौ रुपये बिजली का बिल चुकाना पड़ेगा. उनको पुरानी बिजली दर के अनुसार ही बिजली चाहिए.

बीएचयू के बीए सेकेंड इयर के छात्र से रिसर्च स्कॉलर ने की मारपीट, दोनों अरेस्ट

लोक समिति के संयोजक नंदलाल मास्टर ने कहा कि बनारस के बुनकर अपनी गंगा-जमुनी तहजीब और बनारसी साड़ी के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. आज बुनकर अपनी ही विरासत को लेकर तमाम तरह की परेशानियां उठा रहा है. सभा के दौरान यह तय किया गया कि गुरुवार को राजातालाब तहसील पर प्रदर्शनकरके एसडीएम के माध्यम से पीएम व सीएम को मांग पत्र भेजेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें