वाराणसी: दुर्गा पूजा की तैयारियां तेज, 17 अक्टूबर से शुरु हो रहे हैं नवरात्र

Smart News Team, Last updated: Sun, 27th Sep 2020, 10:54 PM IST
  • बंगाली समाज के महत्वपूर्ण त्यौहार शारदीय नवरात्र की तैयारी तेज हो गई हैं. इस बार नवरात्र 17 अक्टूबर से शुरु होंगे जबकि विजयादशमी 26 अक्टूबर को मनाई जाएगी.
वाराणसी में दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए तैयार होती प्रतिमाएं

वाराणसी: चैत्र नवरात्रों के करीब आते ही दुर्गा पूजा की तैयारियां तेज हो गई हैं. शहर में मूर्तियों का निर्माण पूरा किया जा रहा है. शारदीय नवरात्र को लेकर लोगों में उत्साह साफ दिखाई दे रहा है.

नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र का बंगाली समाज में बेहद ही महत्वपूर्ण स्थान है. इस साल शारदीय नवरात्र 17 अक्टूबर से शुरु हो रहे हैं. जिसमें षष्ठि 22 अक्टूबर को पड़ेगी. जबकि नवमी व विजयदशमी क्रमशः 25 और 26 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस पर्व का बड़ा धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सांसारिक महत्व है. दुर्गा पूजा को स्थान, परंपरा, लोगों की क्षमता और लोगों के विश्वास के अनुसार मनाया जाता है. कुछ लोग इसे पाँच, सात या पूरे नौ दिनों तक मनाते हैं. जबकि कुछ लोग माँ भगवती दुर्गा देवी की मूर्ति पूजा “षष्ठि” से शुरु करते हैं, जो “दशमी” के दिन समाप्त होती है. कुछ लोग घरों में ही सभी व्यवस्थाओं के साथ पूजा करते हैं और अंतिम दिन होम व विधिवत पूजा कर मूर्ति का विसर्जन जलाशय, कुंड, नदी या समुद्र में करते हैं.

विश्व पर्यटन दिवस पर काशी में पर्यंटन मंत्री ने गाइडों को सम्मानित किया

इस साल नवरात्रों पर भी कोरोना का साया देखने को मिल सकता है. दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन हर साल की तरह होगा या नही इसको लेकर मूर्तिकार ही नही बंगाली समाज के लोग भी सशंकित हैं. इसके उत्तर के लिए सभी को अनलॉक के पांचवे चरण की गाइड लाइन आने का इंतजार है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें