वाराणसी : ट्रिन...ट्रिन...। सुनो भईया, सुनो रे बहना... पर्यावरण है धरती का गहना

Smart News Team, Last updated: Fri, 12th Feb 2021, 6:16 PM IST
  • ट्रिन...ट्रिन...ट्रिन... साइकिल की घंटी बजा कर मनीष पटेल गांव गांव जाकर लोगों के बीच पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता की अलख जगा रहे हैं. गर्मियों में जल संरक्षण तो वसंत ऋतु में पर्यावरण संरक्षण का मनीष ने संकल्प लिया है.
प्रतीकात्मक तस्वीर

वाराणसी : लीक से हटकर जागरूकता की मशाल जलाए जा रहे मनीष पटेल वाराणसी जिले के खेवली गांव के प्रगतिशील किसान हैं. खेती किसानी के काम के बाद जो भी समय शेष बचता है मनीष इस मुहिम को पूरा करने में लग जाते हैं. अपने जागरूकता भ्रमण के दौरान मनीष गांव गांव जाकर पहले साइकिल की घंटी बजाते हैं फिर बाद में लोगों के इकट्ठे होने पर वह साइकिल पर लगाई गई पटका पर लिखें स्लोगन सुनो भैया सुनो रे बहना, पर्यावरण है धरती का गहना. हमारे भैया और बहना पेड़ काटोगे तो पछताओगे, संकट में जीवन देख कर आंसू बहा दे. 

आओ हम सब संकल्प लें पेड़ पौधों का जीवन भर साथ निभाएंगे, होलिका की रस्म करेंगे अदा, गोबर की उपली जलाएंगे सदा. अपनी इस मुहिम के कारण आज मनीष पटेल पर्यावरण संरक्षण की जीती जागती मिसाल माने जाते हैं. मनीष ने अपनी इस मुहिम को जन मुहिम बनाते हुए अपने गांव के बच्चों को भी जोड़ लिया है जो सोशल मीडिया पर भी अभियान चला रहे हैं. उनके इस अभियान में लोटन पटेल अमन खुशी पप्पू पटेल प्रियंका अनुष्का रागिनी आयुष पाल किरण पटेल रंजीत रामबली और अमन कुमार कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे हैं.

वाराणसी : एक अप्रैल से करा सकेंगे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सीटों का रिजर्वेश

मनीष बताते हैं कि वह पिछले 10 साल से पर्यावरण संरक्षण से लेकर जल संरक्षण के प्रति जागरूकता की मुहिम चला रहे हैं. बताते हैं कि उनको इसकी प्रेरणा एम कॉम करने के बाद डिप्लोमा इन एनवायरमेंटल साइंस से पोस्टग्रेजुएट करते समय मिली थी. तब से वह गांव की पगडंडियों से लेकर शहर की पक्की सड़कों पर साइकिल से घूम कर प्रतिदिन लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें