वाराणसी : 55वीं राष्ट्रीय क्रास कंट्री दौड़ में काशी की पांच महिला एथलीट चयनित

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Feb 2021, 3:19 PM IST
  • उत्तर प्रदेश एथलीट संघ की ओर से 55वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री दौड़ के लिए एथलीटों की सूची जारी कर दी गई है. राष्ट्रीय क्रास कंट्री दौड़ में पुरुष वर्ग का एक एथलीट तो महिला वर्ग में काशी की पांच महिला एथलीटों का चयन किया गया है.
55वीं राष्ट्रीय क्रास कंट्री दौड़ में काशी की पांच महिला एथलीट चयनित (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश एथलेटिक संघ के सचिव पीके श्रीवास्तव ने बताया कि 55 मी राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री दौड़ के लिए प्रदेश भर के एथलीटों का चयन कर लिया गया है. बताया कि पूरे प्रदेश से इस प्रतियोगिता के लिए पुरुष व महिला वर्ग से 16 सोलह एथलीटों का चयन किया गया है. जेल में पुरुष के अंडर 20 वर्ग में बनारस के चंदन कुमार भारद्वाज को शामिल किया गया है. 

वही ओपन महिला वर्ग में वाराणसी की वंदना व रीमा पटेल को चयनित किया गया है. जबकि अंडर 20 महिला वर्ग में बनारस की अमृता पटेल देवी पाल तामसी सिंह खुशबू पटेल का चयन किया गया है. 

वाराणसी: मामूली विवाद में नाबालिग ने युवक पर ताना पिस्तौल, जांच में हुआ हास्यमय खुलासा

इस संबंध में जिला एथलेटिक संघ के सचिव रमेश यादव ने बताया कि बनारस की महिला खिलाड़ियों में से एक तामसी सिंह का उत्तर प्रदेश एथलेटिक संघ की ओर से यूआईडी नंबर जारी नहीं किया जा सका है. इस वजह से वह इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें