Ganesh Jayanti 2022: शुक्रवार को है गणेश जयंती, इस मुहूर्त में मनेगा बप्पा का जन्मदिन

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 1st Feb 2022, 12:42 PM IST
  • गणेश जयंती या विनायक चतुर्थी का त्योहार माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को होता है. गणेश जयंती भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस साल गणेश जयंती शुक्रवार 4 फरवरी 2022 को हैं. आइये जानते हैं कैसे करें इस दिन बप्पा की विशेष पूजा और किस मुहूर्त पर मनेगा गणपति का जन्मदिन.
गणेश जयंती (फोटो-सोशल मीडिया)

भगवान श्री गणेश की पूजा के लिए माघ का महीना बेहद खास होता है. इस महीने भगवान गणेश के लिए सकट चौथ और गणेश जयंती पूजा की जाती है. सकट चौथ के बाद गणेश जयंती का त्योहार शुक्रवार 4 फरवरी को है. गणेश जयंती का त्योहार भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. कहा जाता है कि इसी दिन यानी माघ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को माता पार्वती ने गणेश जी को उत्पन्न किया था. इसलिए हर साल इस तिथि को गणेश जयंती के रूप में मनाया जाता है.

शिव योग और रवि योग में गणेश जयंती -

इस बार गणेश जयंती पर विशेष योग बन रहे हैं. रवि योग और शिव योग में गणेश जयंती या विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी. ​दोपहर 03:58 मिनट तक रवि योग है और शाम 07:10 तक शिव योग है. इसके बाद से सिद्ध योग लगेगा.

मौनी रॉय ने शादी की फोटो शेयर कर लिखा 'सप्तपदी मंत्र', हर दंपति को जानना चाहिए इसका मतलब

गणेश जयंती 2022 पूजा मुहूर्त-

चतुर्थी तिथि प्रारंभ- शुक्रवार 4 फरवरी, सुबह 04:38 बजे से

चतुर्थी तिथि समाप्त- शनिवार 5 फरवरी, सुबह 03:47 बजे

पूजा के लिए शुभ मुहूर्त- शुक्रवार 4 फरवरी दोपहर 11:30 बजे से 01:41 बजे तक का मुहूर्त पूजा के लिए श्रेष्ठ है. बप्पा की पूजा के लिए 2 घंटा 11 मिनट का समय मिलेगा.

गणेश जयंती महत्व-

कथा के अनुसार, कहा जाता है कि माता पार्वती जी के मन में जब पुत्र प्राप्ति की इच्छा हुई तो, उन्होंने उबटन से गणेश जी की उत्पत्ति की थी. इसलिए संतान सुख की इच्छा रखने वाले लोगों को ये व्रत जरूर करना चाहिए. गणेश जयंती का व्रत करने से संतान की प्राप्ति होती है और भगवान भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं.

बंगाल का वैलेंटाइन डे होता है बसंत पंचमी, लड़का लड़की फूल देकर करते हैं प्यार का इजहार

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें