वाराणसी सहित देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए हो जाइए तैयार

Smart News Team, Last updated: Thu, 22nd Oct 2020, 1:02 AM IST
  • आइआरसीटीसी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस बारे में जानकारी दी गयी है कि पहली ट्रेन जनवरी में चलाई जाएगी जो प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी.
पहली ट्रेन जनवरी में चलाई जाएगी जो प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी

वाराणसी. आइआरसीटीसी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस बारे में जानकारी दी गयी है कि पहली ट्रेन जनवरी में चलाई जाएगी जो प्रमुख धार्मिक स्थलों को घुमाते हुए ले जाएगी. इसके अलावा ट्विटर हैंडल के ज़रिए साथ ही ट्रेन में सीटें बुक कराने की भी जानकारी दी गई है. आइआरसीटीसी सेवा की ओर से धार्मिक यात्रा पर आधारित 'देव दर्शन यात्रा' पैकेज के नाम से ट्रेन की शुरुआत जनवरी माह के लिए की है. ट्रेन अयोध्‍या, वाराणसी, वैद्यनाथ, पुरी, कोणार्क, तिरुपति और मल्लिकार्जुन आदि स्‍थलों पर पर्यटकों को दर्शन कराएगा.

लॉक डाउन व कोरोना वायरस महामारी के चलते लंबे समय ट्रेनों के बंद होने से पर्यटन के शौकीन लोग घर में बंद होकर रह गए हैं. इस दौरान सरकार द्वारा किये जा रहे अनलॉक व कोरोना संक्रमण में आ रही कमी के बीच रेलवे ने धार्मिक पर्यटन शुरू करने के साथ ही यात्रियों को बेहतर पैकेज जारी करने का एलान किया है. पैकेज के साथ ही टूर प्‍लान और संबंधित यात्रा के संदर्भ में विभिन्‍न कोचों में यात्रा की दरों की घोषणा करने के साथ ही बुकिंग भी शुरू कर दी गयी है. 

35 साल पुराने आयकर मामले में पूर्व सांसद समेत 5 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

फिलहाल भारतीय रेलवे पर्यटन आधारित आइआरसीटीसी सेवा एक बार दोबारा पर्यटकों को देश भर में यात्रा कराने के लिए तैयार है और पर्यटन के शौकीन लोगों के लिए यह उत्सुकता भरी खबर है.

खर्चे की बात करें तो 6 जनवरी से शुरू होने वाली 'देव दर्शन यात्रा' ट्रेन में 11 दिन व 12 रातों की यात्रा की कीमत स्‍लीपर कोच में प्रति व्यक्ति 11340 रुपये और थर्ड एसी में यात्रा की 18900 रुपये चुकानी होगी. उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद मुरादाबाद बरेली और लखनऊ के यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं. इस स्पेशल ट्रेन के ज़रिए अयोध्‍या, वाराणसी, वैद्यनाथ, पुरी, कोणार्क, तिरुपति और मल्लिकार्जुन आदि स्‍थलों पर पर्यटक दर्शन कर घूमने का भी आनंद ले सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें