Lohri 2022 Wishes: इन खूबसूरत मैसेज के साथ अपनों को दें लोहड़ी दी लख लख बधाइयां

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 7th Jan 2022, 5:32 PM IST
  • लोहड़ी पंजाबियों का खास और नए साल का पहला त्योहार होता है. देशभर में लोहड़ी के मौके पर खूब धूम देखने को मिलती है. लोह़डी पर सभी एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. इस बार लोहड़ी पर आप भी इन खूबसूरत मैसेज के साथ अपनों को दें लोहड़ी दी लख लख बधाइयां.
हैप्पी लोहड़ी विशेज

नए साल 2022 का स्वागत करने के बाद सबसे पहले लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा. हर साल लोहड़ी का पर्व 13 जनवरी को मनाया जाता है. लोहड़ी का पर्व फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा हुआ है. लोहड़ी की रात को साल की सबसे लंबी रात माना जाता है. इस दिन चौहारे पर अग्नि जलाकर पूजा की जाती है और इसके फेरे लिए जाते हैं. लोहड़ी का त्योहार कई परंपराओं और आस्थाएं से जुड़ा है.

इस दिन सभी भांगड़ा, गिद्दा और ढोल नगाड़े पर खूब नाचते हैं और खुशी मनाते हैं. दोस्तों, रिश्तेदारों और संगे-संबंधियों में लोहड़ी के मौके पर रेवड़ियां, मूंगफली और उपहार बांटे जाते हैं और उन्हें लोहड़ी की बधाइयां दी जाती है. आप भी इन खूबसूरत हिंदी मैसेज के साथ लोहड़ी की शुभकामनाएं देकर कह सकेत हैं, Happy Lohri 2022!

इस दिन है पौष पुत्रदा एकदाशी व्रत, नोट कर लें तारीख, पूजा विधि और मुहूर्त

1.तमाम सबूतों और गवाहों को नजर में रखते हुए

संदेश पढ़ने वाले को

धारा 13-1-19 के तहत

हैप्पी लोहड़ी कहते हुए

जिंदगी भर खुश रहने का हुक्म सुनाया जाता है

लोहड़ी की शुभकामनाएं

Happy Lohri 2022

2.ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार,

खड़के ग्लासी in the bar

पंजाबी भंगड़ा ते मक्खन मलाई

तुहानू लोहरी दी लख लख वधाई,

हैप्पी लोहड़ी

Happy Lohri 2022

3.मूंगफली दी खूशबू

ते गुड़ दी मिठास, मक्के दी रोटी

ते सरसों दा साग

दिल दी खुशी ते

अपनों का प्यार

मुबारक होवे त्वानूं लोहड़ी का त्योहार

Happy Lohri 2022

4.सरसों दा साग, मक्के डी रोटी

मूंगफली ते गजक, Lohri is here…

Happy Lohri!!

5.पंजाब भंगड़ा दे मक्‍खन मलाई,

पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,

त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई…

हैप्‍पी लोहड़ी!!

नवविवाहित जोड़े के लिए क्यों खास होती है पहली लोहड़ी, शिव-पार्वती की कथा से जुड़ी है परंपरा

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें