Teddy Day Wishes 2022: पार्टनर को भेलें ये मैसेज और कोट्स, कराएं कोमल प्यार का एहसास
- वैलेंटाइन वीक का हर दिन प्यार करने वाले कपल के लिए बेहद खास होता है. टेडी बियर की क्यूट और कोमलता की तरह ही वह अपने रिश्ते में भी प्यार का एहसास कराते हैं. लेकिन टेडी डे पर अगर आप अपने पार्टनर को टेडी गिफ्ट न कर पाएं तो निरास ना हों. इन प्यार भरे खूबसूरत मैसेज के साथ उन्हें टेडी डे की बधाई दें.

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. रोज डे, प्रपोज डे और चॉकलेट के दिन आप कपल टेडी डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 10 फरवरी को हर साल कपल टेडी डे मनाते हैं. इस दिन प्यार करने वाले गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, पति-पत्नी और लव बर्ड्स टेडी बियर गिफ्ट कर अपने प्यार का एहसास कराते हैं. लेकिन किसी कारण आप टेडी बियर पर पार्टनर से दूर हैं और उनसे मिलकर गिफ्ट नहीं दे पा रहें. तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं. आप दूर रहकर भी उन्हें टेडी डे विश कर सकते हैं. आप पार्टनर को इन खूबसूरत बधाई संदेश के साथ अपने प्यार का एहसास करा सकते हैं.
1.भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक Teddy बहुत प्यार से
रखना तुम इसे हमेशा संभाल के,हो अगर मोहब्बत मुझसे तो.
हैप्पी टेडी डे 2022
Valentine Day 2022: कोरोना वायरस में कैसे मनाएं वैलेंटाइन डे, इन बातों का रखें ख्याल
2.आजकल हम हर टेडी को देख मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर टेडी में वो ही नजर आते हैं.
Happy Teddy Day
3.यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा, दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर, यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहुंचेगा
Happy Teddy Day 2022
4. मेरी सभी रातें खूबसूरत होती,अगर टेडी बीयर की जगह
तूम मेरी बांहों में होती..Happy Teddy Day!
5.दिल तड़प रहा है इक जमाने से,आ भी जाओ टेडी डे के बहाने से.
बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन, इक तुम्हारे करीब आने से.
Happy Teddy Day
6. कुछ एहसासों के साए दिल को छू जाते हैं, कुछ मंजर दिल में उतर जाते हैं,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं, जब जिंदगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते हैं.
Happy Teddy Day 2022
Teddy Day 2022: टेडी बियर खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, वरना बाद में पड़ेगा पछताना
अन्य खबरें
Chocolate Day 2022: चॉकलेट डे पर लाएं रिश्तों में मिठास, पार्टनर संग ऐसे करें सेलिब्रेट
Rose Day 2022: गुलाब के रंगों से जुड़ी है फीलिंग, रोज डे पर देने से पहले जानें मतलब
गुप्त नवरात्रि के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी के रूप में मां सरस्वती स्वरूप की पूजा का महत्व
Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी पर उड़ाई जाती है पतंग, जानें कैसे शुरू हुई ये परंपरा