Holashtak 2022: होलाष्टक 10 मार्च से, जानें किस तिथि में कौन से ग्रह का रहता है दुष्प्रभाव
- होली के त्योहार से आठ दिन पहले होलाष्टक शुरू हो जाता है. होलाष्टक के दौरान आठ ग्रह उग्र हो जाते हैं जो किसी भी शुभ व मांगलिक कार्यों के लिए अशुभ माने जाते हैं. इस बार होलाष्टक 10 मार्च फाल्गुन शुक्ल की अष्टमी तिथि तड़के 2:56 बजे लग रही है जोकि होलिका दहन के दिन गुरुवार 17 मार्च को समाप्त हो जाएगी.

ज्योतिषियों के अनुसार होलाष्टक का प्रभाव ग्रहों की चाल के कारण होता है. इन आठ दिनों में सूर्य, चंद्रमा, शनि, शुक्र, गुरु, बुध, मंगल और राहु जैसे 8 ग्रह उग्र हो जाते हैं. ग्रहों के उग्र दुष्प्रभाव के कारण इस दौरान शुभ व मांगलिक कार्यों के करने पर मनाही होती है. होलाष्टक के दौरान ग्रहों के उग्र होने के पीछे प्राचीन कथा आती है, जिसमें असुर हिरण्यकश्यप ने अपने पुत्र को मारने की कोशिश की थी. आइये जानते हैं होलाष्टक के दौरान कौन से काम नहीं करते चाहिए और जानते हैं किस तिथि पर कौन से ग्रह का होता है दुष्प्रभाव.
किस तिथि पर कौन से ग्रह का दुष्प्रभाव-
ज्योतिषियों के अनुसार फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को चंद्रमा, नवमी तिथि को सूर्य, दशमी को शनि, एकादशी को शुक्र और द्वादशी को गुरु, त्रयोदशी को बुध, चतुर्दशी को मंगल तथा पूर्णिमा को राहु उग्र स्वभाव के हो जाते हैं.
Amavasya 2022: हिंदू वर्ष के अंतिम माह के अमावस्या पर बन रहे दो खास योग, जानें महत्व और उपाय
होलाष्टक में ये कार्य होते हैं वर्जित
1.होलाष्टक के 8 दिनों में विवाह, मुंडन, नामकरण समेत अन्य 16 संस्कार नहीं करने चाहिए.
2. इन 8 दिनों में नया वाहन, प्लॉट, नए मकान आदि तरह की चीजें न खरीदें.
3. कोई बड़ा यज्ञ, हवन जैसे कार्यक्रम भी नहीं करने चाहिए.
4. ये समय नौकरी परिवर्तन के लिए भी सही नहीं होता. इसलिए नौकरी परिवर्तन से बचना चाहिए.
5. होलाष्टक पूरे 8 दिनों तक नए मकान का निर्माण कार्य नहीं करवाना चाहिए.
6. चाहे कितना भी जरूरी क्यों ना हो लेकिन होलाष्टक में नए घर पर गृह प्रवेश न करें.
7. ग्रहों के उग्र होने के कारण नए व्यापार के लिए भी ये समय अच्छा नहीं माना जाता है.
8. लेकिन होलाष्टक में पूजा-पाठ से जुड़े भजन, कीर्तन जैसे काम पर को मनाही नहीं होती .
Holashtak 2022: 10 मार्च से होलाष्टक शुरू, फाल्गुन पूर्णिमा तक नहीं होंगे ये शुभ काम
अन्य खबरें
Viral Video: वरमाला के दौरान दूल्हे को चढ़ा Pushpa फीवर, दुल्हन से कहा-मैं झुकेगा नहीं
Video: मैगी और मोमो के बाद दिखा गुलाब जामुन पराठा, अजीबोगरीब कॉम्बिनेशन देख लोग हैरान
Budhwar Ke Upay: बुधवार को जरुर करें ये काम, कारोबार में मिलेगी तरक्की
Mahashivratri Upay: आज महाशिवरात्रि पर इन 10 उपायों में कर लें कोई एक, चमक जाएगी किस्मत