Gangajal: जानें गंगा जल को सही से रखने का तरीका, नहीं तो हो सकता है नुकसान

Priya Gupta, Last updated: Thu, 21st Oct 2021, 11:09 AM IST
  • हिंदू धर्म में गंगा जल का विशेष महत्व है. बिना गंगाजल के पूजा भी अधूरी मानी जाती है.
गंगा जल को सही तरीके से रखने का तरीका

हिंदू धर्म में गंगा जल का विशेष महत्व है, शुद्धीकरण के लिए गंगा जल का इस्तेमाल किया जाता है. पूजा में भी गंगा जल का इस्तेमाल किया जाता है गंगा जल के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है. कहते हैं कि सारे पापों और कष्टों का नाश सिर्फ गंगाजल से ही हो जाता है. इसलिए गंगा नदी में स्नान करने या गंगाजल मिले पानी में नहाने मात्र से ही लोगों का पाप नष्ट हो जाते हैं. इतना ही नहीं, पूजा-पाठ के अलावा शुभ कार्यों में भी गंगा जल का इस्तेमाल किया जाता है.

अगर आपने भी घर में गंगा जल रखा हुआ है, तो इन बातों पर एक बार अवश्य गौर करें. कहते हैं कि गंगाजल को घर में रखने का सही तरीका होता है. गंगाजल को घर में रखने से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता का संचार होता है, लेकिन अगर इसे सही तरीके से नहीं रखा जाए तो घर में अशुभ हो सकता है. आइए जानते हैं गंगाजल से जुड़ी ये खास बातें.

Diwali 2021 Date: दिवाली में क्यों जलाए जाते हैं पटाखें, जानें पौराणिक कहानी

गंगा जल को हमेशा साफ-सुथरी जगह पर ही रखें. ध्यान रखें कि उसके आसपास कोई अशुद्ध चीज न रखी हो. सबसे अच्छा है गंगाजल को पूजा घर में रखना और उसकी नियमित रूप से सफाई करना.

कहा जाता है गंगा जल को हमेशा शुद्ध धातु से बने पात्र में ही रखना चाहिए. गंगाजल पवित्र होता है और इसके लिए तांबे या चांदी के बर्तन में रखना ही सर्वश्रेष्ठ है. गंगाजल को कभी भी प्लास्टिक में रखने की गलती न करें.

गंगाजल को कभी भी गंदे हाथों या गंदे वस्त्र पहनने के बाद हाथ न लगाएं. हमेशा हाथ धोकर ही गंगाजल को छुएं.

अगर आप गंगा जल का उपयोग कर रहे हैं, तो हमेशा गंगा मां का ध्यान अवश्य करें. खासतौर से गंगाजल से नहाते समय ऐसा जरूर करें.

कहते हैं कि गंगा जल को ईशान कोण में ही रखना चाहिए. सिर्फ गंगाजल ही नहीं, बल्कि पवित्र नदियों का जल हमेशा ईशान कोण में ही रखना चाहिए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें