वाराणसी : ऐसे तो बिना राशन कार्ड के ही शुरू होगी वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना

Smart News Team, Last updated: Sun, 3rd Jan 2021, 3:42 PM IST
  • गरीबों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी वन नेशन 1 कार्ड योजना के समय पर शुरू होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. अभी तक योजना के तहत स्थाई राशन कार्ड के वितरण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है.
प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी वन नेशन 1 कार्ड योजना के समय पर शुरू होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं

वाराणसी:बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को सरकारी दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए आगामी 1 जून से वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को पूरे देश में एक साथ लागू करने का निर्णय लिया है. इस योजना को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी लागू किया जा रहा है जबकि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इसे लागू किया जा रहा है. इस योजना की सफलता इस पर आधारित है कि सभी राशन उपभोक्ताओं को स्थाई राशन कार्ड समय पर उपलब्ध करा दिए जाएं. मौजूदा समय में स्थिति यह है कि यूपी के अभी कई जिलों में स्थाई राशन कार्ड के वितरण की बात तो छोड़ ही दें प्रिंटिंग कार्य भी शुरू नहीं हो सका है. अभी भी छोटे-मोटे कस्बों सहित गांव के लोग अस्थाई राशन कार्ड यानी नेट कॉपी के माध्यम से ही राशन डीलर से अपना खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं.

बलिया जिले के ही बात करें तो यहां के कई गांवों में आज भी राशन कार्डों का वितरण नहीं हो सका है. जिला पूर्ति कार्यालय स्थाई राशन कार्ड ओके प्रिंटिंग ना होने की बात कह रहा है. विकासखंड बेरुआरबारी के सबसे बड़े गांव सुखपुरा में स्थाई राशन कार्ड का कहीं अता पता नहीं है. यहां के राशन उपभोक्ताओं को कब स्थाई राशन कार्ड वितरित किए जाएंगे इस सवाल के जवाब पर जिला पूर्ति कार्यालय भी अपने हाथ खड़े कर रहा है. तकरीबन 15000 की आबादी वाले इस गांव में अभी बहुत से ऐसे परिवार हैं जो पात्र होने के बावजूद भी उनके पास राशन कार्ड नहीं तकरीबन 2 साल पहले जिला पूर्ति कार्यालय की ओर से वितरित कराए गए अस्थाई राशन कार्ड की हालत अब पूरी जड़ से हो चुकी है. ठीक यही स्थिति ग्राम पंचायत कोडरा के लोगों की भी है. कोडरा ग्राम पंचायत के कि लोग आज भी स्थाई राशन कार्ड से वंचित हैं.

वाराणसी: मासूम बेटे की मौत से गुस्साए परिजनों का हंगामा, शव को लेकर धरने पर बैठे

स्थाई राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे ने बताया कि जल्द ही जिले के सभी राशन उपभोक्ताओंको स्थाई राशन कार्ड वितरित कराए जाने के संबंध में ठोस कदम उठाए जाएं

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें