बंद हुआ इनबारकेशन सेंटर,हज 2021 में यहाँ से उड़ान भरेंगे ज़ायरीन
- हज पर जाने वाले जायरीनों के लिए खुशखबरी है.वर्ष 2021 के लिए हज यात्रा की घोषणा कर दी गयी है.वहीं इस बीच वाराणसी व आसपास जिलों से हज पर जाने वाले जायरीनों के लिए हज का सफर थोड़ा दुविधा भरा जरूर हो सकता है क्योंकि देश भर के कुल 21 इनबारकेशन सेंटर में 11 इनबारकेशन सेंटर समाप्त कर दिए गए हैं.
_1604758409909_1604758420726.jpg)
वाराणसी. देश भर के कुल 21 इनबारकेशन सेंटर में 11 इनबारकेशन सेंटर समाप्त कर दिए गए हैं.बंद होने वाले इन 11 इनबारकेशन सेंटर में वाराणसी भी शामिल है. इस दौरान वाराणसी व आसपास जिलों के हज यात्री लखनऊ से सऊदी के लिए उड़ान भर सकेंगे.इसके अलावा हज यात्रियों के लिए खासतौर से महिलाएं व अवयस्क और वृद्ध यात्रियों के लिए हज के नियमों में भी परिवर्तन किया गया है.
सेंट्रल हज कमेटी के पूर्व सदस्य डॉ इफ्तिखार अहमद ने बताया कि कि वाराणसी इंबारकेशन केंद्र के अंतर्गत पूर्वांचल के 14 जिलों के हज यात्री शामिल होते थे. सेंटर समाप्त हो जाने के बाद अब वह यात्री लखनऊ इंबारकेशन केंद्र से उड़ान भरेंगे. इस बार एक कवर में एक साथ केवल तीन जायरीन को ही फार्म भरने की अनुमति होगी. पहले जहां चार महिलाएं बिना मेहरम के समूह में हज पर जा सकती थीं, वहीं अब तीन महिलाएं हज पर जा सकेंगी. इस बार 18 वर्ष से कम व 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोग हज के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे.
देव दीपावली पर दुल्हन की तरह सजेगी काशी
उन्होंने कहा कि यदि कोटे से ज़्यादा आवेदन फार्म जमा हुए तो जनवरी में लाटरी निकालकर यात्रियों का चयन किया जाएगा. हज के लिए चयनित यात्रियों को पहली किस्त के तौर पर 81 हजार की बजाय 1,50,000 रुपये जमा करने होंगे. उन्होंने हज खिदमतगारों से अपील करते हुए कहा कि हज पर जाने के इच्छुक लोगों के पासपोर्ट बनवाने में सहयोग करें, ताकि वे लोग समय से आवेदन जमा कर सकें.
अन्य खबरें
वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को वर्चुअली दो एरोब्रिज का करेंगे उद्धघाटन
वाराणसी: दिनदहाड़े घर में धुसकर डकैती, नगदी समेत आभूषण और कपड़े ले उड़े चोर