Janaki Jayanti 2022: कब है जानकी जयंती, जानें पूजा विधि और माता सीता से जुड़ी खास बातें
- फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को माता सीता प्रकट हुई थीं. इसलिए इस दिन बड़े ही धूमधाम से जानकी जयंती या सीता जयंती मनाई जाती है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है. सीता जयंती पर व्रत व पूजन करने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है.

हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को सीता जयंती मनाई जाती है. इसे सीता जयंती, जानकी जयंती या सीताष्टमी के नामों से जाना जाता है. कहा जाता है कि इसी दिन माता सीता प्रकट हुई थीं. इसलिए हर साल इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और पूजा अराधना की जाती है. इस बार सीता जयंती का त्योहार गुरुवार 24 फरवरी 2022 को होगा. सीता जयंती का दिन सुहागिनों के लिए खास माना जाता है.
सीता जंयती के दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखती है और पूजा करती है. इससे दंपति के वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है. वहीं कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत को करती है. कहा जाता है कि कुंवारी कन्याओं के इस व्रत को करने से उन्हें मनचाहा वर मिलता है.
आज से डेढ़ महीने नहीं बजेगी शहनाई, खरमास के कारण विवाह और शुभ कार्यों पर लगेगा विराम
कैसे हुआ माता सीता का जन्म
रामायण के अनुसार, एक समय जब मिथिला के राजा जनक यज्ञ के लिए खेत को जोत रहे थे तो उसी समय एक क्यारी में दरार पड़ गई और उससे एक नन्ही कन्या प्रकट हुईं. राजा जनक को उस समय कोई संतान नहीं थी, उन्होंने कन्या को गोद में ले लिया. हल को मैथिली भाषा में सीता कहा जाता है. इसीलिए इनका नाम सीता रखा गया. राजा जनक की पुत्री होने के कारण इन्हें जानकी भी कहा जाता है.
जानकी जयंती पर कैसे करें पूजा-
इस दिन सुबह उठकर स्नान करें घर के मंदिर में दीप जलाएं और व्रत का संकल्प लें. सबसे पहले गणेश जी और अंबिका जी की पूजा करें. फिर पीले फूल, पीले वस्त्र और श्रृंगार का सामन माता सीता को अर्पित करें. माता सीता और प्रभु श्रीराम दोनों की पूजा करें. माता सीता की कथा पढ़ें और आरती करें.
Ekadashi 2022: कब है फाल्गुन विजया एकादशी, पूजा सफल बनाने के लिए करें ये 5 काम
अन्य खबरें
Video: गंगूबाई लुक में धनश्री वर्मा ने आलिया भट्ट के गाने 'ढोलिड़ा' पर किया जमकर डांस
Dwijapriya Sankashti Chaturthi: द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी आज, जानें पूजा विधि, नियम और कथा
Magh Purnima 2022: माघ पूर्णिमा में करें ये उपाय, दूर होगी आर्थिक समास्या
रविदास मंदिर में लगेगा नेताओं का जमावड़ा, CM योगी से लेकर जयंत चौधरी तक टेकेंगे माथा