Janaki Jayanti 2022: विवाह में आ रही उड़चन या दांपत्य जीवन में है मनमुटाव तो आज करें ये उपाय

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 24th Feb 2022, 8:58 AM IST
  • फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को माता सीता के प्राक्ट्य दिवस के रूप में जाना जाता है. इसी दिन माता सीता कन्या के रूप में मिथिला के राजा जनक को प्राप्त हुई थी. इसलिए आज के दिन को सीताष्टमी या जानकी जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस बार जानकी जयंती आज 24 फरवरी 2022 को है. 
भगवान राम-माता सीता (फोटो-सोशल मीडिया)

हर साल फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का दिन माता सीता की जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को सीताष्टमी, सीता जयंती या जानकी जयंती जैसे नामों से जाना जाता है. इस बार जानकी जयंती का व्रत व त्योहार आज यानी 24 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन व्रत व पूजन करना कुंवारी और सुहागिन महिलाओं के लिए फलदायी होता है. मान्यता है कि यदि सुहागिन महिलाएं इस व्रत को करती हैं तो उसके वैवाहिक जीवन में राम-सीता जैसा प्यार बना रहता है और पति की आयु बढ़ती है.

वहीं कुंवारी कन्याएं यदि इस व्रत को करती है तो उनकी शादी में आ रही अड़चने दूर होती है और मनचाहा वर मिलता है. अगर आपके दांपत्य जीवन में भी नीरस हो गया है या घर पर किसी कुंवारी कन्या के विवाह में परेशानियां आ रही है तो आज सीताष्टमी के दिन इन उपायों को जरूर करें. इससे सारी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.

जानकी जयंती पर करें इस विधि से माता सीता की पूजा, वैवाहिक जीवन रहेगा सुखमय

1.आज पूरे दिन का व्रत रखें और शाम में पूजा व आरती के बाद एक समय फलाहार के रूप में भोजन करें

2. आज भगवान राम और माता सीता की जोड़े वाली फोटो या मूर्ति में पूजा करें. सीता माता की मांग में सात बार सिंदूर लगाएं और हर बार उन्हें लगाने के बाद खुद की मांग में भी लगाएं. इससे वैवाहिक जीवन में चल रहा मनमुटाव खत्म हो जाएगा.

3. राम और सीता माता के वैवाहिक जीवन में मधुरता और एक दूसरे के लिए सम्मान था. इसलिए इन्हें आदर्श जोड़ी कहा जाता है. अगर आपके वैवाहिक जीवन में क्लेश बना हुआ है तो आज राम-सीता की एक फोटो घर जरूर लगाएं.

4. घर पर किसी कन्या की शादी में अड़चन आ रही है तो आज उस कन्या को गंगा के पास की मिट्रटी या तुलसी की मिट्रटी से भगवान राम-सीता की प्रतिमा बनवाएं और फिर इसकी पूजा करें. पूजा में श्रृंगार का सामान माता को चढ़ाएं.

5. रुद्राक्ष की माला से एक, पांच, सात, ग्यारह या इक्कीस मालाएं आज के दिन ओम जानकी रामाभ्यां नमः मंत्र का जाप करें. इससे हर तरह की मनोकामना की पूर्ति होती है.

आज का राशिफल 24 फरवरी आगरा: तुला राशि वालों को रोजगार के अवसर होंगे प्राप्त, आर्थिक स्थिति सुधरेगी

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें