देश के इन राज्यों में उत्साह के साथ मनाया जाता है करवा चौथ, जानें शुभ मुहूर्त
- करवाचौथ का व्रत देशभर में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. इस व्रत को महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती है. इस बार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा करवा चौथ का त्योहार.

हिंदू धर्म में करवाचौथ के त्योहार की बहुत ही ज्यादा मात्यता होती है. बहुत ही उत्साह के साथ इस व्रत को उत्तर भारत में मनाया जाता है. करवा चौथ के त्योहार को पति-पत्नी के बीच समर्पण, प्रेम और अटूट विश्वास का त्योहार माना जाता है. करवा चौथ के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. इस दिन महिलाएं अन्न, जल कुछ भी ग्रहण नहीं करती हैं. इस व्रत को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश समेत कई भारतीय राज्यों में बहुत ही ज्यादा धूम धाम से मनाते हैं.
करवा चौथ कब है इस साल
24 अक्टूबर रविवार को इस साल करवा चौथ मनाया जानेने वाला है. कारक चतुर्थी के नाम से भी इस त्योहार को जाना जाता है. महिलाएं इस दिन बिलकुल दुल्हन की तरह तैयार होकर 16 सिंगार करती हैं.
ये है करवा चौथ का पूजा मुहूर्त
चतुर्थी तिथि प्रारंभ- 24 अक्टूबर सुबह 3 बजकर 1 मिनट से
चतुर्थी तिथि समाप्त- 25 अक्टूबर सुबह 5 बजकर 43 मिनट पररहेगा।
चांद निकलने का समय- रात्रि 8 बजकर 11 मिनट पर. अलग- अलग शहरों में चांद निकलने के समय में बदलाव हो सकता है।
इस साल करवा चौथ पर बन रहा है ये शुभ संयोग
करवा चौथ पर इस साल रोहिणी नक्षण में चांद निकलेगा. ज्योतिषों के अनुसार रोहिणी नक्षत्र बेहद ही शुभ होता है.
अन्य खबरें
Ahoi Ashtami 2021: अहोई अष्टमी क दिन कैसे करें पूजा, जानें शुभ मुहू्र्त और व्रत विधि
Durga Puja 2021: जानें पश्चिम बंगाल में कब हुई थी दुर्गा पूजा की शुरुआत, पढ़ें रोचक कहानी
मंगलवार को करें संकटमोचन की स्तुति, हनुमान जी करेंगे सारे कष्ट दूर
Puja Path: भगवान की साधना के लिए सही आसन पर बैठना जरूरी, जानें आसन से जुड़े नियम