Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर बन रहा है विशेष मंगलकारी योग, जानें पूजा शुभ मुहूर्त
- कहा जा रहा है कि इस बार 24 अक्टूबर करवाचौथ के दिन रात 11 बजकर 35 मिनट तक वरीयान योग रहेगा. ये योग मंगलदायक कार्यों में सफलता प्रदान करता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. पूरे दिन निर्जला व्रत रखने के बाद शाम को पूजा और कथा पढ़कर या सुनकर चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलते हैं. इस चतुर्थी की तिथि को संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है. संकष्टी चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश जी को समर्पित है. इस दिन भगवान गणेश जी की भी विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है व्रत नियम का पालन करने वाली व्रती महिलाओं को सदा सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
करवा चौथ के दिन लगने वाले योग
इस चतुर्थी की तिथि को संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है. संकष्टी चतुर्थी का पर्व गणेश जी को समर्पित है. इस दिन गणेश भगवना की भी विशेष रूप से पूजा की जाती है. कहा जा रहा है कि इस बार 24 अक्टूबर करवाचौथ के दिन रात 11 बजकर 35 मिनट तक वरीयान योग रहेगा. ये योग मंगलदायक कार्यों में सफलता प्रदान करता है. वहीं, देर रात 1 बजकर 2 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा.
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ व्रत रखने से मिलता है अखंड सौभाग्य का फल, जानें शुभ मुहूर्त
करवा चौथ का शुभ मुहूर्त
संध्या पूजा का शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर शाम 05 बजकर 34 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक. चंद्रोदय शाम 7 बजकर 57 मिनट पर होगा.
अन्य खबरें
Somvar Vrat: कैसे करें सोमवार व्रत का उद्यापन, ये है आसान विधि, नियम व सामग्री
Vijayadashami 2021: इस बार दशहरे पर बन रहे तीन शुभ योग, होगा लाभ ही लाभ
Sharadiya Navratri 2021: माता गौरी की पूजा के बाद जरूर करें ये आरती, होगी हर मनोकामना पूरी