सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित होगा काशी का मंडली अस्पताल

Smart News Team, Last updated: Sat, 20th Feb 2021, 1:33 PM IST
  • अंग्रेजों के जमाने का डेढ़ सौ साल पुराना काशी के मंडली अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग प्रस्ताव बनाने में जुट गया है.
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित होगा काशी का मंडली अस्पताल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वाराणसी : सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में तब्दील करने के लिए कबीरचौरा स्थित मंडली अस्पताल परिसर में एक बहुमंजिला भवन भी बनाया जाएगा. इस भवन में कार्डियोलॉजी नेफ्रोलॉजी न्यूरोलॉजी गैस्ट्रोलॉजी समेत अन्य यूनिटें स्थापित की जाएंगी. इन यूनिटों में विशेषज्ञ चिकित्सक और शल्य चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा अस्पताल परिसर में नई ओपीडी आधुनिक आईसीयू रोटी भी निर्माण कराई जाएगी. 

सुपर स्पेशलिटी में अपग्रेड करने के क्रम में मंडली अस्पताल की सुविधाएं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के शताब्दी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के समान विकसित की जाएंगी. खास बात यह है कि तब्दीली के इस क्रम में अस्पताल के प्राचीन स्वरूप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. मंडली अस्पताल को हाईटेक बनाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने प्रस्ताव बनाना शुरू कर दिया है. इसमें ड्रॉइंग डिजाइन बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आर्किटेक्ट की टीम लगाई गई है जो सीपीडब्ल्यूडी की सलाह पर प्रथम चरण का खाका खींच रही है. 

BHU में चोरी करने वाले गिरोह का एक सदस्य धराया, खोले कई राज

प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिए जाने के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा. शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अस्पताल को हाईटेक बनाने का कार्य शुरू करा दिया जाएगा. इस संबंध में वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा बताते हैं कि मंडलीय अस्पताल का भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है. बॉम अंजलि इमारत बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. प्रस्ताव में इस अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं से लैस किए जाने की भी सिफारिश की जा रही है.

मजदूर की बेटी ने मान रख एथलेटिक में बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें