जानें मकर संक्रांति 2021 पूजन विधि, शुभ मुहूर्त
- इस साल मकर संक्रांति के दिन पर मकर राशि में सूर्य के आने से गुरु, शनि बुध और चंद्रमा का संयोग बनेगा. ऐसे में इन दिन सुबह जल में गंगाजल, सुगंध, तिल मिलाकर स्नान करें.

मकर संक्रांति 2021 का अनोखा संयोग होने जा रहा है. इस साल मकर संक्रांति के दिन पर मकर राशि में सूर्य के आने से गुरु, शनि बुध और चंद्रमा का संयोग बनेगा. ऐसे में मकर संक्रांति की पूजा में कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरुर होता है. मकर संक्रांति के दिन सूर्यदेव की पूजा की जाती है. इस दिन मकर राशि के स्वामी शनि हैं, शानि महाराज को सूर्यदेव ने वरदान दिया था कि जब भी मकर राशि में आएंगे तो धन- धान्य और समृद्धि प्रदान करेंगे.
इस साल मकर संक्रांति पर मकर राशि में गुरु महाराज है. मकर संक्रांति के अनोखे संयोग पर सूर्य शनि के साथ गुरु महाराज की पूजा करें. मकर संक्रांति पर ग्रह पूजा के साथ भगवान विष्णु क पूजा करें.
ऐसे करें मकर संक्रांति की पूजा
सुबह जल में गंगाजल, सुगंध, तिल मिलाकर स्नान करें. भगवान विष्णु की पूजा करें, भगवान को तिल, गुड़, नमक, हल्दी, फूल, पीले फल से पूजा करें. इसके बाद सूर्यदेव को जल में गुड तिल मिलाकर अर्ध्य दें. इस दिन पीपल में जल डाले इसके साथ काले तिल और गुड़ जरुर डालें.
अन्य खबरें
कृषि विज्ञान केंद्र की मदद से अब बेमौसम की सब्जियां उगाकर मालामाल बनेंगे किसान
बनारस लोको वर्कशॉप में स्वदेशी तकनीक अपनाकर बनाए जाएंगे रेल इंजन
मकर संक्रांति : खिचड़ी के चार यार दही गुड़ और पापड़ अचार
वाराणसी : नो फ्लाई जोन में पतंग उड़ाई, तो जुर्माना लगेगा भाई