Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर इस पुण्यकाल में दान करने से मिलेगा महापुण्य
- मकर संक्रांति पर स्नान दान का खास महत्व होता है. इस दिन किए गए दान का कई गुणा फल मिलता है और सूर्य देव की कृपा मिलती है. लेकिन दान का फल तभी मिलता है जब इसे सही समय पर किया जाए. आइये जानते हैं मकर संक्रांति पर क्या है दान करने का मुहूर्त.

हिंदू कैलेंडर के अनुसार मकर संक्रांति का त्योहार पौष मास का आखिरी पर्व होता है. इस पर्व के बाद से ही सर्दियां कम होने लगती है और वसंत ऋतु का आगमन होता है. मकर संक्रांति का त्योहार चंद्र चक्र नहीं बल्कि सौर चक्र के अनुसार मनाया जाता है. हर साल 14 जनवरी के दिन मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. इस साल भी इसी तारीख को मकर संक्रांति मनाई जाएगी. इस दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करते हैं. मकर राशि में प्रवेश करने के कारण इसे मकर संक्रांति कहा जाता है.
तिल दान का महत्व- मकर संक्रांति पर दान पुण्य का विशेष महत्व होता है. इस दिन स्नान के बाद सूर्यदेव की पूजा की जाती है. मकर संक्रांति पर तिल के लड्डू या तिल से बनी चीजें खाई जाती है. तिल खाने और तिल के दान करना इसका दिन श्रेष्ठ माना जाता है. कहा जाता है कि मकर संक्रांति पर तिल का दान करने से सौ गुणा फल की प्राप्ति होती है. मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. शनि सूर्य के पुत्र हैं लेकिन इसके बावजूद उनका संबंध शत्रु की तरह होता है. शनि के भाव में सूर्य की उपस्थिति से कष्ट न हो इसलिए इस दिन तिल दान किया जाता है और खाया जाता है.
नए साल 2022 में Google पर भूलकर भी सर्च न करें ये 5 चीज, वरना जाना पड़ेगा जेल
दान का मुहूर्त- दान का फल तभी मिलता है जब उसे सही समय पर किया जाए. इसलिए मकर संक्रांति पर पुण्यकाल में दान करें तभी महापुण्य का फल मिलेगा. आइये जानेत हैं इस दिन दान करने के लिए पुण्यकाल और महापुण्य काल का शुभ समय.
मकर संक्रान्ति- शुक्रवार 14 जनवरी 2022
मकर संक्रान्ति पुण्यकाल –दोपहर 02:43 से शाम 06:15
अवधि – 03 घण्टे 32 मिनट्स
मकर संक्रान्ति महापुण्य काल – दोपहर 02:43 से शाम 04:32
अवधि – 01 घण्टा 49 मिनट्स
13 जनवरी को साल की पहली एकादशी, संतान के लिए रखा जाएगा पौष पुत्रदा एकदाशी व्रत
अन्य खबरें
Prank Video: बुर्का पहनकर लड़का कर रहा था ऐसा काम, लोगों ने जाहिर किया गुस्सा
नए साल में कैसा रहेगा राजनीति, शेयर मार्केट, मनोरंजन और ऑटोमोबाइल सेक्टर का हाल
स्टूडेंस के लिए शुभ रहेगा नया साल 2022, गायत्री मंत्र व विष्णु सहस्त्रनाम का करें जाप
नया साल 2022 की शुरुआत में कर लें ये 5 काम, पूरे साल नहीं होगी कोई परेशानी