काशी में दिखेंगे होली के अनेक रूप, लठ्ठमार के साथ बिखरेंगे भोजपुरिया होली के रंग
- वाराणसी में इस बार लोगों को बरसाने की लठ्ठमार होली के साथ-साथ भोजपुरिया होली का भी लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही वाराणसी में शिव बरात में पर्यटन और संस्कृति विभाग की झांकियां भी शामिल की जाएंगी.

वाराणसी में इस बार होली के अनेकों स्वरूप देखने को मिलेंगे. इस बार लोग वाराणसी में बरसाने की लठ्ठमार होली के साथ-साथ भोजपुरिया होली का भी लुत्फ उठाएंगे. इतना ही नहीं, महाशिवरात्री के खास मौके पर शिव बरात में पर्यटन और संस्कृति विभाग की झांकियां भी शामिल की जाएंगी. इस बात की जानकारी खुद सुदामा तिवारी, पवन खन्ना, मनोज केशरी, संदीप केशरी, रमेश कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता में दी है.
होली और शिवबारात के बारे में बात करते हुए लक्सा स्थित मारवाड़ी भवन में सुदामा तिवारी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर शिव बारात 'होली खेलें मसाने में...' की तर्ज पर निकाली जाएगी. हास्य कवि सांड बनारसी दूल्हा तथा व्यापारी नेता बदरूद्दीन अहमद इस खास मौके पर दुल्हन बनेंगे. वहीं, दूसरी और अमरनाथ शर्मा सहबल्ला बनकर बनारसी मस्ती का रंग घोलेंगे. बताया जा रहा है कि डेढ़सी के पुल पर बृहस्पति भगवान के मंदिर में बरात की समाप्ति पर विवाह संपन्न किया जाएगा.
आर्मी के पशु आहार लदे मिनी ट्रक में हुई शराब की तस्करी, 3 गिरफ्तार
खास बात तो यह है कि शिव बरात को लेकर समिति ने अगले साल की भी योजना तैयार कर ली. अगले साल से शिव बरात समिति की तरफ से गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाएगा. घराती-बराती के खानपान की व्यवस्था मारवाड़ी युवक संघ द्वारा की जाएगी. वहीं, चितरंजन पार्क पर वधू पक्ष दशाश्वमेध व्यापार मंडल की ओर से नरसिंह दास बाबा व दिलीप तुलस्यानी बरातियों का स्वागत करेंगे.
वाराणसी का मंडलीय अस्पताल होगा पेपरलेस, अब पर्ची और जांच रिपोर्ट खोने का डर नहीं
अन्य खबरें
माघी पूर्णिमा पर्व को लेकर बदला गया काशी के मार्गों का रूट
अब जलमार्ग की जानकारी देगा लेन सेपरेटर
बनारस की बीटेक की छात्राओं ने बनाया ग्लेशियर अलर्ट सिस्टम
देश में पहली बार एनवायर्नमेंटल हाइड्रोलॉजी का कोर्स शुरू करेगी बीएचयू