Margashirsha Amavasya 2021: अगहन, मार्गशीर्ष अमावस्या आज, जानें स्नान दान और धार्मिक महत्व

Pallawi Kumari, Last updated: Sat, 4th Dec 2021, 6:20 AM IST
  • अगहन, मार्गशीर्ष अमावस्या आज यानी 4 दिसंबर को है. सभी अमावस्या में मार्गशीर्ष अमावस्या का खास होता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन स्नान-दान आदि का खूब महत्व होता है. आइये जानते हैं मार्गशीर्ष अमावस्या का धार्मिक महत्व .
मार्गशीर्ष अमावस्या

हर महीने कृष्ण पक्ष में अमावस्या होती है इस तरह पूरे साल में कुल 12 अमावस्या पड़ती है. लेकिन सभी अमावस्या में अगहन यानी मार्गशीर्ष अमावस्या का खास महत्व होता है. ये साल का आखिरी अमावस्या भी होता है. शास्त्रों में इस अमावस्या तिथि को पितरों के लिए समर्पित माना गया है. इस दिन पूजा पाठ, स्नान दान का खास महत्व होता है और पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए ये बेहद शुभ दिन माना जाता है.

इस बार अहगन मास की अमावस्या 4 दिसंबर आज शनिवार के दिन पड़ रही है. अमावस्या तिथि 03 दिसंबर 2021 को शाम 04 बजकर 58 मिनट से शुरू हो चुकी है और ये 04 दिसंबर 2021 को दोपहर 01 बजकर 15 मिनट तक रहेगी. इसलिए शनिवार को ही इसकी पूजा की जाएगी. वहीं शनिवार के दिन अमावस्या पड़ने से इसे शनैश्चरी अमावस्या भी कहा जाता है.

सूर्यग्रहण और खरमास के बाद भी व्रत-त्योहार से भरा है दिसंबर का महीना, देखें लिस्ट

मार्गशीर्ष अमावस्या का महत्व-

शास्त्रों में अमावस्या को सभी अमावस्या में काफी महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन पूजा दान करना पुण्य फलदायी होता है. इस दिन लोग पापों की मुक्ति के लिए पवित्र नदी में स्नान करते हैं और पितरों के नाम से तर्पण, दान व पिंडदान आदि करते हैं. ऐसा करने से व्यक्ति को पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और हर कार्य में सफलता मिलती है.

मार्गशीर्ष अमावस्या पर करें शनि देव की पूजा- इस बार मार्गशीर्ष अमावस्या शनिवार के दिन पड़ रही है. शनिवार को पड़ने वाले अमावस्या को शनैश्चरी अमावस्या कहा जाता है. इसलिए इस दिन शनि देव की पूजा करना भी उत्तम माना जा रहा है. आज शनि साढ़ेसाती और ढैय्या से परेशान लोग सरसों के तेल का दान करें. ओम् शं शनैश्चराय नम: मंत्र का 108 बार जाप करें. पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और सामर्थ्य के अनुसार काले तिल, काली उड़द दाल, काले वस्त्र और काले कंबल या अनाज आदि का दान जरूर करें.

शनिवार को शनैश्चरी अमावस्या और सूर्य ग्रहण एक साथ, खुशहाल जीवन के लिए जरूर करें ये उपाय

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें