वाराणसी : टीएलएम मेले में प्रेरणा दे रहे वेस्ट मटेरियल से बने मॉडल

Smart News Team, Last updated: Fri, 29th Jan 2021, 5:49 PM IST
  • चिरईगांव विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उमराहा में टीएलएम मेले एवं प्रदर्शनी लगाई जा रही है. इसमें टीचरों की ओर से बनाए गए मॉडल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
फाइल फोटो

वाराणसी. बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर मिशन प्रेरणा के तहत गुरुवार को वाराणसी जिले के चिरईगांव विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उमराहा में टीएलएम मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें टीचरों ने वेस्ट मटेरियल से मॉडल बनाकर बच्चों को प्रैक्टिकल शिक्षा देने का प्रयास किया.

टीएलएम मेले का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह व जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य उमेश शुक्ला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस मौके पर बीएसए राकेश सिंह ने कहा कि शिक्षा ऐसी हो जहां बच्चा खेल-खेल में सीख ले. शिक्षण अधिगम सामग्री की सहायता से पढ़ाया गया पाठ बच्चों को आसानी से समझ में आता है. उन्होंने बच्चों को भी इस तरह के आयोजनों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है. इन मॉडलों के जरिए बच्चों को खेल खेल में शिक्षापरक जानकारी दी जाती है.

11 जुलाई 1995 को काशी विद्यापीठ के आगे महात्मा गांधी का नाम जोड़ा गया, जानें

वही डायट प्राचार्य उमेश शुक्ला ने प्रदर्शनी में टीचरों की ओर से प्रस्तुत किए गए मॉडलों को सलाह देते हुए कहा कि ऐसे मॉडलों के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण गणित विज्ञान और मानव जीवन चक्र से संबंधित सवालों को आसानी से समझाया जा सकता है. इस मौके पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामटहल डायट मेंटर अखिलेश्वर पुरी एसआरजी राजीव सिंह एआरपी डॉक्टर मनीष कुशवाहा के अलावा वरुण चतुर्वेदी संतोष तिवारी आलोक कुमार मौर्य रवि शंकर पांडे आदि टीचर मौजूद रहे. सभी ने बच्चों की ओर से प्रस्तुत किए गए मॉडलों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें