नया साल 2022 की शुरुआत में कर लें ये 5 काम, पूरे साल नहीं होगी कोई परेशानी

Smart News Team, Last updated: Tue, 28th Dec 2021, 3:40 PM IST
  • नया साल 2022 आने में बस कुछ ही दिन बचा है. हर कोई चाहता है कि नया सा अच्छा हो और जो तकलीफ या परेशानी उसने बीते साल झेली वो नए साल में न हो. नए साल की शुरुआत में अगर आप ये 5 काम कर लेंगे तो यकीन मानिए आपको पूरे साल किए गए हर काम में सफलता हासिल होगी.
2022 के शुरुआत में करें ये काम

कुछ समय बाद नए साल 2022 शुरू होने वाला है. कहा जाता है कि सुबह की शुरुआत अगर अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा रहता है, ठीक उसी तरह अगर साल का पहला दिन यानी नए साल की शुरुआत अगर अच्छे काम से की जाए तो आपका पूरा साल भी अच्छा हो सकता है. हर कोई नए साल में खुशी और सफलता की कामना करता है. हर कोई चाहता है कि जो तकलीफ या परेशानी उसने बीते साल झेली वो नए साल में ना हो. साथ ही बीते साल रुके हुए उसके सारे काम नए साल में पूरे हो जाएं. 

इसके लिए जरूरी है कि नए साल की शुरुआत आप शुभ चीजों के साथ करें. साल का पहला दिन यानी 1 जनवरी को शुभ बनाने के लिए आपको सिर्फ पांच काम करने की जरूरत है. इससे पूरे साल आपके घर पर सुख समृद्धि बनी रहेगी और रुके हुए हर काम पूरे होंगे. आइये जानते हैं क्या है वो काम.

सुबह उठकर करें बस ये काम, रास्ता भटक गई तरक्की का फिर से होगा जीवन में आगमन

पहला उपाय- मां लक्ष्मी को हमेशा ही लाल रंग के वस्त्र में देखा जाता है. घर की महिलाओं को भी घर की लक्ष्मी माना जाता है. इसलिए साल के पहले दिन महिलाओं को लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए. साथ ही लाल रंग समृद्धि को भी आकर्षित करता है.

दूसरा उपाय- वैवाहिक जीवन सुखमय बनाने के लिए साल के पहले दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और माता पार्वती की पूजा करें. इसके बाद मां पार्वती के पांच नमों (महेश्वारी, शाम्भवी, सत्यानादास वरुपिनी, सर्ववाहना, आद्य) का उच्चारण करें.

तीसरा उपाय- सुबह उगते हुए सूर्य को ताबें के लोटे में जल भरकर उसमें गुड़ और सिंदूर मिलाकर अर्पित करें. ये उपाय करने से नौकरी व्यापार में कामयाबी मिलती है.

चौथा उपाय- नंदी यानी किसी बैल को हरा घास खिलाएं. अगर ये संभव न हो तो साल के पहले दिन किसी भी गाय को घास या रोटी खिला सकते हैं.

पांचवां उपाय- किसी जरूरतमंद व्यक्ति को सवा पांच किलो गेहूं दान करें. ऐसा करने से पूरे साल आपके ऊपर माँ अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहेगी और भंडार कभी खाली नहीं रहेगा. 

इस कारण घर पर कभी नहीं करनी चाहिए इन देवी-देवताओं की पूजा, माना जाता है अशुभ

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें