नए साल में कैसा रहेगा राजनीति, शेयर मार्केट, मनोरंजन और ऑटोमोबाइल सेक्टर का हाल

Smart News Team, Last updated: Sun, 2nd Jan 2022, 9:08 AM IST
  • धूमधाम और पूरे जोश के साथ नए साल 2022 का हम सभी ने स्वागत किया. इस साल राजनीति से लेकर मनोरंजन और ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े लोग यही चाहते हैं कि नया साल उनके लिए सफलता भरा हो. बीते साल की तरह कोरोना के कारण फिर से सब कुछ मंद न पड़े.
नए साल में राजनीति से लेकर मनोरंजन क्षेत्र

नया साल 2022 आ चुका है. नया साल अपने साथ ढ़ेर सारी उम्मीदें और आशाएं लेकर आया है. सभी ने नए साल का बेहद उत्सुकता के साथ स्वागत किया. नए साल की शुरुआत से ही कोरोना महामारी की दस्तक से सभी परेशान हैं. क्योंकि कोरोना का असर सिर्फ स्वास्थ्य पर ही नहीं कई सेक्टर में देखने को मिलता है. इससे मनोरंजन क्षेत्र से लेकर राजनीति, ऑटोमोबाइल सेक्टर और शेयर मार्केट पर भी असर पड़ता है. लेकिन इसे लेकर ज्योतिष पहले ही अनुमान लगा चुके हैं. आइये ज्योतिष से जानते हैं कि नए साल में मनोरंजन, शेयर मार्केट, राजनीति और ऑलोमोबाइल सेक्टर का क्या हाल रहने वाला है.

राजनीति क्षेत्र- ज्योतिष की मानें तो इस साल राजनीति क्षेत्र में सुधार रहेगा. जो राजनीतिक दल तर्कसंगत बातें करेगा सरकार भी उसी की बनेगी. इस साल न्याय का बोलबाला रहेगा. इसलिए जो काम करेगा और न्याय की बात करेगा, जीत उसी की होगी.

Nastredamas Love Prediction 2022: जानिए, प्यार मोहब्बत के लिए कैसा रहेगा ये साल

शेयर मार्केट का हाल- शेयर मार्केट में तेजी आएगी. मई 2022 के बाद से शेयर मार्केट रफ्तार पकड़ेगा. भूमि से संबंधित कारोबार में भी जेती आएगी. कारोबार क्षेत्र में शनि देव जोकि न्याय के देवता कहे जाते हैं. वो भष्ट्र लोगों के विरुद्ध होंगे. इसलिए इस साल भष्ट्राचार लोगों पर कार्रवाई होगी.

स्टार्टअप क्षेत्र- स्टार्टअप क्षेत्र में तेजी आएगी. शनि देव कुंभ राशि में और बृहस्पति देव मीन राशि में हैं, इससे स्टार्टअप का बिजनेस फूले फूलेगा.

मनोरंजन क्षेत्र- मनोरंजन क्षेत्र में नए सितारे अच्छा काम करेंगे और चमकेंगे. मनोरंजन, फैशन और मीडिया की क्षेत्र ठीक ठीक रहेगा. भारतीय सिनेमा के पुराने स्थापित कलाकारों की प्रसिद्धि में कमी आएगी.

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री- वाहन उद्योग में क्रांति आएगी. ऑलोमोबाइल इंडस्ट्री में जून 2022 से तेजी देखने को मिलेगी. गैस, और अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों में तेजी होगी. पेट्रोल-डीजल में गिरावट आएगी. वहीं खाने पीने की चीजों के दाम में बहुत द्यादा उथाल नहीं आएगा. इस साल आम आदमी महंगाई की मार नहीं झेलेगा.

Nostradamus Predictions 2022: नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी कैसा रहेगा साल

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें