वाराणसी: अब आरती के लिए बाबा विश्वनाथ के भक्तों को नहीं लगानी होगी लाइन
- जिला प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में एम पास मशीन की सुविधा शुरू कर दी गई है. इससे मंदिर में आने वाले बाबा विश्वनाथ के भक्तों को आरती और अपना नाम दान सूची में शामिल कराने में आसानी होगी.
_1603298311360_1603298323282.jpg)
वाराणसी. शिव की नगरी काशी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा की पूजा अर्चना करने आते हैं. मंगलवार को काशी के इस मंदिर में एम पास मशीन स्थापित कर दी गई है. अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं को हेल्प डेस्क के साथ ही एम पास मशीन के माध्यम से भी आरती करने व दान सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए टिकट के साथ एंट्री स्लिप आसानी से प्राप्त हुआ करेगी. एचडीएफसी बैंक की मुख्य शाखा वाराणसी के सहयोग से इस मशीन का शुभारंभ मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने किया.
एम पास मशीन के शुभारंभ के बाद मंडला आयुक्त श्री अग्रवाल ने बताया कि एम पास मशीन से आरती व दान देने के लिए एंटी स्लिप प्राप्त होगी जो यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत प्रदान करेगी. बताया कि अब उन्हें हेल्प डेस्क के काउंटर पर धक्का-मुक्की की समस्या से निजात मिलेगी.
वाराणसी: जहरीली शराब के व्यापारी को छुड़वाने के लिए थाने का घेराव, चक्का जाम
बता दें कि मंदिर प्रशासन की ओर से भक्तों को बाबा की आरती और दान देने के लिए अब तक मंदिर परिसर में स्थापित हेल्प डेस्क से टिकट लेना पड़ता था. टिकट के लिए श्रद्धालुओं को आए दिन धक्का-मुक्की और मारामारी के दौर से गुजरना पढ़ रहा था. 2श्रद्धालुओं की इस गंभीर समस्या को अब जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन के सहयोग से दूर कर दिया गया है.
अन्य खबरें
वाराणसी: शारदीय नवरात्र में पाबंदी की बेड़ियों में जकड़ा दुर्गा महोत्सव
वाराणसी: चचेरे भाई संग परीक्षा देने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, भाई गंभीर