मकर संक्रांति पर 16 जनवरी तक घनी आबादी में वाहनों के प्रवेश पर रोक, बदला रूट

Smart News Team, Last updated: Thu, 14th Jan 2021, 8:37 PM IST
मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से यातायात विभाग में शहर की घनी आबादी वाले मार्गो पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई है. वहीं महानगर के कई मार्गों पर जाने के लिए रूट में बदलाव किया है.
मकर संक्रांति पर 16 जनवरी तक घनी आबादी में वाहनों के प्रवेश पर रोक, बदला रूट

वाराणसी . महानगर के एसपी यातायात एसके सिंह ने बताया कि मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए 2 दिनों यानी 14 जनवरी से 16 जनवरी तक के बीच महानगर के मार्गों पर मार्गों के संचालन में बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि घनी आबादी वाले नगर के कई मार्गों पर यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया है.इन मार्गों पर गुजरने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि लक्षा की तरफ से रामापुरा गोदौलिया जाने वाली सभी सवारी गाड़ियों को एक साथ आने से आगे नहीं जाने दिया जाएगा इन वाहनों को बेनियाबाग कथा गुरूबाग कामच्छा मार्ग पर मोड़ दिया गया है.

बताया कि लहुराबीर से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाली सभी प्रकार की सवारी वाहनों को बेनिया किराए से आगे नहीं जाने दिया जाएगा इन वाहनों को पियरी मार्ग कबीर चौरा अथवा लहुराबीर वापस मोड़ दिया गया है. इसी तरह अस्सी सोनारपुरा से होकर गोदौलिया जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को सोनारपुरा से आगे नहीं जाने दिया जाएगा इन वाहनों को थाना भेलूपुर मार्ग पर मोड़ दिया गया है. इसी प्रकार थाना भेलूपुर से रेवड़ी तालाब होकर रामापुरा जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों को तिलभांडेश्वर से आगे ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इन वाहनों को लक्षा मार्ग की तरफ मोड़ दिया गया है. जबकि बेनियाबाग से आगे अत्यधिक भीड़ भाड़ होने पर वाहनों को नवरा वीर चौराहे से ही रोक दिया जाएगा तथा वाहनों को क्वींस इंटर कॉलेज एवं संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में पार्क कराया जाएगा. भदऊ चुंगी से भैसासुर घाट वाराणसी 8 की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

गोलगड्डा तिराहे से कोई भी वाहन विशेश्वर गंज तिराहे होते हुए भैसासुर घाट की तरफ नहीं जाएगा. इस मार्ग पर भी वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है. सब वाहन बीमा एवं विकलांग व्यक्तियों को उक्त प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है. लहुराबीर से मैदागिन की तरफ जाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी के वाहनों को मैदागिन स्थित कंपनी बाग टाउन हॉल में पाठ करने की व्यवस्था की गई है. इसी तरह सिंगरा चौराहे से रथयात्रा होकर गुरुबाग की तरफ जाने वाले वाहनों को सिगरा चौराहा से ही दाहिने मोड़कर आकाशवाणी महमूरगंज ककरमत्ता होते हुए बीएचयू की तरफ डायवर्ट किया गया है.

वाराणसी स्वास्थ्य विभाग का लचर रवैया, 14 साल से अनफिट वाहन से लाई कोरोना वैक्सीन

इसी प्रकार बीएचयू से शहर की तरफ आने वाले वाहन इसी मार्ग से वापस जाएंगे. एसपी ट्रैफिक एसके सिंह ने बताया कि मैदागिन चौक से होते हुए गोदौलिया की तरफ जाने वाले हर प्रकार के सवारी वाहन के संचालन पर 16 फरवरी तक रोक लगाई गई है. इन वाहनों को हरिश्चंद्र डिग्री कालेज व कबीरचौरा लहुराबीर मार्ग पर डायवर्ट किया गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें