यात्री कम तो फ्लाइट कैन्सल, एयरलाइन्स कंपनियां बदले में दे रहीं यह सुविधाएं

Smart News Team, Last updated: Fri, 23rd Oct 2020, 7:13 PM IST
  • एयरलाइन्स कंपनियों के ज़िम्मेदारों का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद विमान सेवाओं पर सीधे असर पड़ा है. यही नहीं राजधानी जाने वाले यात्रियों की संख्या तक बहुत कम हो गयी है.
कोरोना महामारी के कारण हवाई यात्रा पर पड़ा सीधा असर

वाराणसी. कोरोना महामारी के कारण हवाई यात्रा बंद होने के बाद अब अनलॉक के चलते फिर शुरू की गईं हवाई यात्रा में यात्रियों की संख्या कम होने के कारण एयरलाइन सेवा दे रही ज़्यादातर कंपनियां अपने विमानों की उड़ान निरस्त कर रही हैं. लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर हवाई सेवा से जुड़ीं एयरलाइन कंपनियां भी इसी दिक्कत का सामना कर अपनी फ्लाइट सेवाओं को रद्द कर रही हैं. ऐसे में सबसे ज़्यादा दिक्कत यात्री को उठानी पड़ रही है हालांकि ऐसी नौबत सामने आने पर उनके रूपये वापस किये जा रहे हैं या अन्य एयरलाइन कंपनियों का सहारा लेकर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.

गत रविवार को इंडिगो एयरलाइंस द्वारा दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई आदि शहरों से वाराणसी के बीच चलने वाली अपनी पाँच फ्लाइटों को कैंसिल कर दिया गया था. वहीं शुक्रवार को वाराणसी से हैदराबाद व वाराणसी से मुंबई दो और फ्लाइटों को कैंसल किया गया. लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट में सेवा दे रहीं एयरलाइन्स कंपनियों के ज़िम्मेदारों का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद विमान सेवाओं पर सीधे असर पड़ा है.यही नहीं राजधानी जाने वाले यात्रियों की संख्या तक बहुत कम हो गयी है.

वाराणसी: रिंग रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

बताया कि कम यात्रियों की वजह से वाराणसी से अहमदाबाद व चेन्नई के बीच यात्रा कराने वाली दो फ्लाइट रद्द करनी पड़ीं. बताया कि रद्द की गई एयरलाइंस द्वारा इन विमानों से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने दूसरे विमानों से भेजा जाएगा.यदि यात्री दूसरे विमान से जाना नहीं चाहते हैं तो वे एयरलाइंस द्वारा दोबारा बुकिंग और वापसी का विकल्प भी चुन सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें