Purnima: सोमवार को साल 2022 की पहली पूर्णिमा, पूजा और व्रत से दूर होगी दरिद्रता

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 16th Jan 2022, 1:59 PM IST
  • साल 2022 की पहली पौष पूर्णिमा का व्रत सोमवार 17 जनवरी को रखा जाएगा. इन दिन चंद्रमा और देवी लक्ष्मी की पूजा की जाएगी. पौष मास में पड़ने वाली पूर्णिमा का खास महत्व होता है. इस दिन विधि विधान से व्रत व पूजा करने के साथ इन उपायों को करने से घर से दरिद्रता दूर होती है.
पौष पूर्णिमा

हिंदू धर्म में पूर्णिमा व्रत का खास महत्व होता है. वहीं शास्त्रों में पौष मास में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि को खास बताया गया है. इस दिन के बाद से खरमास खत्म होता है और विवाह आदिक जैसे सभी शुभ मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. पौष मास खत्म हो जाता है और माघ महीना शुरू हो जाता है. इस साल 2022 पौष पूर्णिमा का व्रत सोमवार 17 जनवरी को रखा जाएगा. 

इस दिन शांकभरी देवी की जयंती भी मनाई जाएगी. पौष पूर्णिमा के दिन स्नान-दान, पूजा-व्रत करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. आइये जानते हैं पौष पूर्णिमा व्रत का महत्व, कैसे करें पूर्णिमा पूजा और क्या है चंद्रोदय का समय.

Video: शख्स ने धमाकेदार स्टाइल में काटी पतंग की डोर, लोग बोले-खतरनाक पतंगबाज

पौष पूर्णिमा के दिन करें ये काम

1. पौष पूर्णिमा के दिन घर के मुख्य द्वार पर आम व अशोक के पत्तों का तोरण लगाएं. इससे घर पर मां लक्ष्मी का आगमन होता है.

2. इस दिन भगवान सत्यनारायण की कथा सुनना शुभ माना जाता है. इससे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है.

3.पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी के सामने घी का अखंड दीपक जलाएं. शाम में घर, मंदिर,पीपल का पेड़ और तुलसी के पौधे के पास दीप जरूर जलाएं. अगर संभव हो तो पवित्र नदी के पास भी दीप दान करना चाहिए.

4. आर्थिक संकंटों का सामना कर रहें लोगों को पौष पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय के समय चन्द्रमा को कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर अर्ध्य देना चाहिए.

5. पौष पूणिमा के दिन कपड़े,चावल, घी, कंबल,फलस मिठाई आदि का दान करना चाहिए.

पौष पूर्णिमा 2022 चंद्रोदय समय

पौष पूर्णिमा के दिन चंद्र उदय का समय शाम को 05 बजकर 10 मिनट पर है. हालांकि अलग-अलग शहरों में चंद्रोदय के समय में कुछ मिनट का अंतर हो सकता है.

कोरोना से उबरने वालों को तीन महीने तक नहीं मिलेगा लाइफ इंशोरेंस, नए नियम लागू

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें