वाराणासी: त्योहारी सीजन में कोरोना से बेफिक्र लोग, स्वास्थ्य विभाग चिंता में
- बाजार में आजकल त्योहारों के मद्देनजर सरगर्मी तेज है. स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है कि लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें लेकिन बाजारों में भीड़ के दौरान तमाम प्रोटोकॉल अनदेखे हो रहे हैं. जिस कारण लोगों को पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है.
_1603270700344_1603270711048_1605266529839.jpg)
वाराणसी. त्योहारों के कारण शहर के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जिस कारण कोरोना की गाइडलाइंस सोशल डिस्टेंस की उल्लंघना हो रही है. इसके साथ ही लोग मास्क और अन्य कोरोना प्रोटोकॉल भी फॉलो करते नजर नहीं आ रहे हैं. इस सबके चलते स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. दूसरी ओर वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन की चेतावनी ने भी स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. इसका कारण है कि अभी तक कोरोना की दवा नहीं बनी है. बाजारों और गली-मोहल्लों में भी लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. लोग ऐसे बेफिक्र नजर आ रहे हैं. मानो कोरोना खत्म हो गया हो.
अगर अक्टूबर की तुलना में अब तक के आंकड़े देखे जाएं तो प्रतिदिन के आंकड़ों में काफी सुधार हुआ है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. इसके साथ ही एक्टिव केसों में भी कमी आई है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो यदि आम लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें तो कोरोना से आसानी से बचा जा सकता है. सीएम डॉ. वीबी सिंह ने लोगों से अपील की है कि त्योहारी सीजन में घर से निकलते समय और घर आते ही कोरोना को लेकर सुझाई गई तमाम सावधानियों का पूरा ध्यान रखें. बाजार में ज्यादा भीड़ वाली जगह से दूर ही रहें और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें. हादसा होने की दशा में जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा व एलबीएस हास्पिटल-रामनगर में तत्काल संपर्क करें.
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने में बढ़ोत्तरी चांदी गिरी, क्या है आज का मंडी भाव
उन्होंने कहा कि दीपावली पर पटाखे या दीया जलाते समय विशेष सावधानी बरतें. ध्यान रखें ऐसा करते समय हाथों पर सेनिटाइजर ना लगा हो. यदि आप सैनिटाइजर लगाकर दीये या पटाखे जला रहे हैं तो आप घटना के शिकार हो सकते हैं क्योंकि सेनिटाइजर में 70 फीसद एल्कोहल होता है, जिससे आग लग सकती है. त्योहार पर स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के मद्देनजर अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है.
अन्य खबरें
वाराणासी: पटना में तैनात प्रोफेसर के खिलाफ अपहरण और रेप का केस दर्ज
सोनू सूद की दरियादिली, फिर पहुंचाएंगे वाराणासी के नाविकों को मदद