देव दीपावली पर काशी के जल, थल और वायु मार्ग को प्रशस्त करेंगे पीएम मोदी

Smart News Team, Last updated: Sun, 29th Nov 2020, 9:29 PM IST
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को काशी की ऐतिहासिक देव दीपावली में पहली बार शामिल होने जा रहे हैं. इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी काशी में जल, थल और वायु मार्ग को भी प्रशस्त करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी काशी में जल, थल और वायु मार्ग को भी प्रशस्त करेंगे

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को काशी की ऐतिहासिक देव दीपावली में पहली बार शामिल होने जा रहे हैं. इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी काशी में जल, थल और वायु मार्ग को भी प्रशस्त करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी इस बार वाराणसी में एक ही दौरे में जल, वायु और थल मार्ग का प्रयोग करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी काशी को ट्रांसपोर्ट हब और जल, थल और वायु मार्ग का प्रमुख केंद्र बनाने की बात पहले ही कर चुके हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी विमान के जरिए 30 नवंबर को सबसे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से वह खजूरी स्थित सभास्थल पर जाएंगे. इसके बाद काशी के जलमार्ग का पहली बार प्रयोग करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी डोमरी से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जाएंगे. देव दीपावली के मौके पर पीएम मोदी गंगा में करीब एक घंटे से ज्यादा के जल विहार में क्रूज से घाटों पर सजी दीपमाला को निहारेंगे और प्रस्तावित रो रो सर्विस का भी ट्रायल लेंगे.

देव दीपावली पर PM नरेन्द्र मोदी बनारस में रहेंगे इतने घंटे, जानें पूरा शेड्यूल

रो रो सर्विस के ट्रायल के बाद वाराणसी वासियों को यातायात के विकल्प के रूप में राजघाट से अस्सी के बीच रो रो सर्विस की सौगात भी मिल सकती है. प्रधानमंत्री ट्रायल के बाद सड़क मार्ग से सारनाथ जाएंगे. बता दें कि काशी में देव दीपावली में शामिल होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. उनके कार्यक्रम को लेकर काशीवासियों में भी काफी उत्साह है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें