वाराणसी में तैनात सिपाही की ट्रेन से कटकर मौत
- रोडवेज पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही मित्रसेन की ट्रेन से कटकर मौत

वाराणसी। वाराणसी में तैनात एक सिपाही की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिगरा थाना प्रभारी आशुतोष ओझा ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिपाही की ट्रेन से कटकर मौत होने की जानकारी मिलने के बाद कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। वही रेलवे के अधिकारी सहित रेलवे पुलिस भी मौजूद रही। दुर्घटना से के बाद मृतक पुलिसकर्मी के घर वालों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घर में कोहराम मच गया।
बता दें कि मृतक मित्रसेन आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक, वह पवन एक्सप्रेस से आ रहे थे। लहरतारा ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन पहुंची ही थी कि अचानक चलती ट्रेन से फिसल गए। ट्रेन की जद में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पता चलने पर पहुंचे थाना प्रभारी आशुतोष ओझा ने लाश कब्जे में लिया।
अन्य खबरें
काशी में मुस्लिम महिलाओं ने उतारी भगवान श्री राम की आरती
ट्रस्ट अस्पतालों के फिरेंगे दिन जल्द होंगे नान कोविड अस्पताल के रूप में संचालित
कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम सीआरपीएफ करेगा हर संभव मदद- नरेंद्र पाल
राम मंदिर निर्माण से विश्व में बढ़ेगा देश का स्वाभिमान