वाराणसी में एक साथ 109 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से मचा हड़कंप

Smart News Team, Last updated: Sat, 8th Aug 2020, 7:06 PM IST
  • वाराणसी में शनिवार की सुबह 100 ज्यादा लोगों से की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. अब वाराणसी जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 4174 हो गई है. इसमें 77 लोग संक्रमण के कारण मौत का शिकार हो चुके हैं.
कोरोना पॉजिटिव

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से लोगों में दहशत फैल गई है. लोग इससे बचाव करने के लिए तमाम उपाय कर रहे हैं. मगर कहीं न कहीं थोड़ी सी चूक हो जाने से आये सैकड़ों लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं. वाराणसी में शनिवार की सुबह 100 ज्यादा लोगों से की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. शुक्रवार को सर्वाधिक 312 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस प्रकार लगातार बढ़ रहे संक्रमण से वाराणसी क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है.

बताते चलें कि वाराणसी में जिला प्रशासन दो बार संक्रमित लोगों की रिपोर्ट जारी करता है. शनिवार की सुबह 109 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब वाराणसी क्षेत्र में संक्रमित लोगों की संख्या 4174 हो गई है. इसमें 77 लोग संक्रमण के कारण मौत का शिकार हो चुके हैं. जबकि 2205 लोग स्वस्थ हुए हैं. स्वस्थ होने वाले लोगों में सबसे ज्यादा लोगों का उपचार आइसोलेशन में हुआ है. फिलहाल वाराणसी क्षेत्र में 1892 केस चल रहे हैं.

पिछले पांच दिनों में 15 लोगों की मौत हो चुकी है. इस पर जिला प्रशासन खासा नजर बनाए हुए है. संक्रमण की इस कड़ी को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन तरह-तरह के प्रयास कर रहा है. मगर उसे सफलता नहीं मिल पा रहा. इसलिए जिला प्रशासन द्वारा डॉक्टरों को एक्टिव मोड पर रखते हुए उन्हें हर मरीज का खास ख्याल रखने के निर्देश दिए गए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें