बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान को दिल्ली एम्स के बराबर दर्जा देने की तैयारी
- 2 वर्ष पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय व बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के बीच हुए बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान आई एम एस को दिल्ली एम्स के समतुल्य विकसित करने को लेकर अब पहल शुरू कर दी गई है.

वाराणसी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर पूर्वांचल के बिहार झारखंड राज्यों के अलावा छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लाखों मरीजों को बेहतर एवं कम खर्च में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान को एम्स का दर्जा दिया गया था. इस क्रम में आई एम एस का केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के बीच समझौता भी हुआ था.
पिछले माह पीजीआई चंडीगढ़ से स्थानांतरण पर आये प्रोफेसर बीआर मित्तल के आई एम एस संस्थान का निदेशक पद की जिम्मेदारी मिलते ही उन्होंने इसके लिए पहल शुरू कर दी है. इस क्रम में आई एम एस के निदेशक श्री मित्तल और बोर्ड ऑफ गवर्नर एवं नीति आयोग के सदस्य डॉ बीके पाल के साथ उनकी बैठक होने जा रही है.
इस बैठक का उद्देश्य आई एम एस संस्थान को दिल्ली एम्स के समान विकसित करना होगा. इस संबंध में आई एम एस प्रशासन के सूत्रों की माने तो यह बैठक मकर संक्रांत के पहले हो सकती है. इसको लेकर सभी विभागों के अध्यक्ष तैयारियों में जुटे हुए हैं.
अन्य खबरें
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने में बढोत्तरी चांदी टूटी, क्या है आज का मंडी भाव
पेट्रोल डीजल आज 6 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में बढ़े दाम
वाराणसी : खादी वस्त्र बनाकर स्वरोजगार से सशक्त हो रही काशी क्षेत्र की महिलाएं
वाराणसी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड के टीके कोविड सिल्क का ड्राई रन