Ravivar Puja: रविवार के भूलकर भी न तोड़े तुलसी का पत्ता, ये है धार्मिक कारण
- रविवार के दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने और जल चढ़ाने को लेकर खास मनाही होती है और हर व्यक्ति को इसका पालन करना जरूरी होता है. विष्णु पुराण में रविवार के दिन तुलसी पत्ते को न तोड़ने को लेकर कारण बतए गए हैं.

सभी भारतीय परिवारों के घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाया जाता है. तुलसी के पौधे में जल डालकर पूजा अराधना करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. विष्णु पूराण में भी तुलसी पूजा के महत्व की व्याख्या की गई है, लेकिन क्या आप जानते हैं रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ने और जल चढ़ाने पर खास मनाही होती है. अक्सर हम अपने बड़े बुजुर्गों से भी सुनते हैं कि रविवार के दिन न तो तुलसी पत्ता तोड़ा जाता है औऱ न ही जल चढाया जाता है. इसका पालन करना व्यक्ति के लिए जरूरी होता है. वरना आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. आइये जानते हैं इसके पीछे का धार्मिक कारण.
1.विष्णु जी को रविवार का दिन प्रिय है और उनकी प्रिया तुलसी है। इसलिए रविवार के दिन तुलसी में जल नहीं डालना चाहिए.
रविवार को सूर्य देव की आरती से दुख-दर्द होंगे दूर, घर में आएगी खुशहाली, बरसेगा धन
2. सिर्फ रविवार ही नहीं बल्कि विष्णु पुराण के अनुसार, रविवार, एकादशी, द्वादशी, संक्रान्ति, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण तथा संध्या काल में तुलसी के पत्ता तोड़ने पर मनाही होती है.
3. विष्णु पुराण में उल्लेख है कि रविवार को तुलसी पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए और न ही उसपर जल चढ़ाना चाहिए.
4. एक मान्यता ये भी है कि रविवार के दिन तुलसी जी विष्णु जी लिए व्रत रखती हैं। यही कारण है कि रविवार के दिन तुलसी में जल नहीं डालते हैं.
5.रविवार के साथ ही कुछ लोग मंगलवार को भी तुलसी तोड़ना खराब मानते हैं. कहा जाता है कि इसे क्रूर वार माना जाता है.
6.पुराणों में बताया गया है कि जिस घर में हर रोज तुलसी की पूजा होती है वहां देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर सुख समृद्धि धन-धान्य से भरा होता है. हालांकि रविवार को तलसी पूजा करना शुभ नहीं माना जाता है.
घर में लगा हो तुलसी का पौधा तो कभी न करें ये काम, घर में आती है नकारात्मक्ता
अन्य खबरें
Navratri 2021: इस बार की नवरात्री होने वाली है बेहद ही खास, जानें कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त
वाराणसी में बनकर तैयार हुआ देश का पहला VIP लाउंज, जानें क्या मिलेगा खास
देश के इन राज्यों में उत्साह के साथ मनाया जाता है करवा चौथ, जानें शुभ मुहूर्त