Video: मैगी और मोमो के बाद दिखा गुलाब जामुन पराठा, अजीबोगरीब कॉम्बिनेशन देख लोग हैरान

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 4th Mar 2022, 11:25 AM IST
  • पराठा कई लोगों का फेवरेट होता है. क्योंकि इसकी कई वैराइटी होती है. आलू, प्याज, मटर, पनीर और गोभी जैसे कई तरह के पराठा बनते हैं. लेकिन इन दिनों पराठे पर इतने एक्सपेरिमेंट्स किए जा रहे हैं जो हैरान कर देने वाले हैं. फिलहाल गुलाब जामुन पराठा को देख लोग गुस्से में हैं.
गुलाब जामुन पराठा (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

पराठे पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इससे खासकर ऐसे लोग परेशान हैं, जिनके लिए पराठा फेवरेट है. पराठे का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है और भूख बढ़ जाती है. लेकिन बीते कुछ समय से पराठे के साथ इतने एक्सपेरिमेंट्स होने लगे हैं जिससे लोग गुस्से में है. कुछ समय पहले मार्केट में मैगी पराठा और मोमो पराठा के बनाने के का वीडियो वायरल हुआ था. अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें रोड साइट फूड वेंडर पर गुलाब जामुन पराठा बनाते हुए देखा जा रहा है.

FilterCopy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए गुलाब जामुन पराठा वीडियो को देख लोग हैरान हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोड किनारे फूड वेंडर की शॉप पर एक शख्स आटे की लोई में दो गुलाब जामुन डालता है और फिर उसे फोल्ड कर पराठा बना देता है. तवे में रखकर उसमें खूब घी डाली जाती है और फिर परोसने पहले गुलाब जामुन का मीठा रस डाला जाता है.

Phulera Dooj 2022: फुलेरा दूज पर आज अबूझ मुहूर्त, कर सकते हैं ये भी शुभ मांगलिक कार्य

इस वीडियो में वेंडर के अजीबोगरीब कॉम्बिनेशन को देख गुलाब जामुन लवर और पराठा लवर दोनों की गुस्साए हुए हैं. हालांकि इस गुलाब जामुन पराठे का स्वाद खाने में कैसे लगा ये तो हम बता नहीं सकते. लेकिन अगर आप पराठा और गुलाब जामुन लवर हैं तो आप जरूर ट्राई कर सकते है.

लेकिन जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अधिकतर लोग गुलाब जामुन पराठा देख नाराज हो गए. एक यूजर ने लिखा-'दुख हुआ बहुत दुख हुआ'. दूसरे ने लिखा-'कोरोना के बाद क्या क्या देखना पड़ेगा भगवना.' एक और यूजर ने लिखा-'ये जिसने भी किया है इसके लिए गरुड़ पुराण में अलग से सजा है.' इसी तरह के कई कमेंट्स लोगों ने नाराजगी जताते हुए पोस्ट पर किए.

Video: Hippo को देख डरा शेरों का झुंड, दहाड़ लगाने के बजाय बने भीगी बिल्ली

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें