पर्यटन व ग्रामीण विकास थीम को लेकर साइकिल व रॉलर स्केटिंग रैली निकाली.

Smart News Team, Last updated: Sun, 27th Sep 2020, 8:27 PM IST
  • वाराणसी. साइकिल व रॉलर स्केटिंग रैली निकल कर पोस्ट ऑफिस चौराहा, दूरदर्शन चौराहा, आशियाना मोड़ व छावनी क्षेत्र के कई होटलों से होते हुए वापस टूर्रिम कार्यालय पर आकर समाप्त हुई.वाराणसी.
प्रतीकात्मक तस्वीर 

वाराणसी. विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर रविवार को टूर्रिम इंडिया वाराणसी व जिला प्रशासन के सहयोग से 'पर्यटन एवं ग्रामीण विकासÓ थीम को लेकर रोलर स्केटिंग व साईकिल रैली निकाली गई. जिसमें लोगों को जागरूक किया गया. रैली निकलने के पूर्व कोविड 19 प्रोटोकाल के तहत मेडिकल टीम द्वारा लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान दिया गया. रोटरी क्लब द्वारा मास्क वितरण किया गया.

रविवार सुबह सात बजे छावनी क्षेत्र के टूर्रिम इंडिया कार्यालय से साइकिल रैली निकल कर पोस्ट ऑफिस चौराहा, दूरदर्शन चौराहा, आशियाना मोड़ व छावनी क्षेत्र के कई होटलों से होते हुए वापस टूर्रिम कार्यालय पर आकर समाप्त हुई. रैली में शामिल सभी को इंडिया टूर्रिम वाराणसी की ओर से भारत पर्यटन की टी-शर्ट भेंट की गयीं. रैली के दौरान ट्रैफिक पुलिस की इन्टरसेप्टर वैन व फैंटम दस्ता मुस्तैद रहा.

ग्रामीणों ने की BHU सीर गेट खोलने की मांग, विवि अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

रैली में सुभाष कपूर, डॉ. अजय सिंह, विक्रम सिंह, विनोद यादव, अखिलेश कुमार, जैनेन्द्र राय, माजिद खान, सौरभ शुक्ला, राहुल मेहता, अनिल त्रिपाठी, अवनीश पाठक, अभिषेक सिंह, संतोष सिंह, राजीव पांडेय, अमन चौधरी और संजय गुप्ता आदि शामिल हुए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें